Toyota को क्यों रिकॉल करनी पड़ी अपनी ये कार , क्या है पूरा मामला?

भारत में टोयोटा की कारों को काफी पसंद किया जाता है। भारतीय कार मार्केट में हैचबैक से लेकर SUVs तक में टोयोटा ने अपनी धाक जमाई है। अब हाल ही में टोयोटा को अपनी कार की 2300 यूनिट्स वापस मंगवानी पड़ी हैं। आइये आपको बताते हैं टोयोटा को ऐसा कदम क्यों उठाना पड़ा और कंपनी ने कौन सी कारों को वापस मंगवाया है।

टोयोटा को क्यों वापस मंगवानी पड़ी अपनी कार की 2300 यूनिट्स?

Toyota Recalls 2300 Units Of Cars: जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा की कारों को भारत में काफी पसंद किया जाता है। हैचबैक हो या फिर SUV सेगमेंट ही क्यों न हो, भारत के हर सेगमेंट में टोयोटा की कारों ने अपनी धाक जमाई है। लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से टोयोटा किर्लोस्कर मोटर को अपनी हैचबैक कार ग्लान्जा की 2300 यूनिट्स को वापस मंगवाना पड़ा है। इससे पहले 31 जुलाई 2020 में भी कंपनी ने ग्लान्जा की कुछ यूनिट्स को वापस मंगवाया था। कंपनी का कहना है कि 2020 में वापस मंगवाई गई कारों के कैम्पेन के तहत ही इस बार भी 2300 यूनिट्स को वापस मंगवाना पड़ा है।

क्यों मंगवानी पड़ी वापस?टोयोटा ने 2 अप्रैल से 6 अक्टूबर 2019 के बीच बनाई गई ग्लान्जा कारों की यूनिट्स को वापस मंगवाया है। माना जा रहा है कि इन कारों की फ्यूल पंप मोटर में दिक्कत है और इसकी वजह से ही कारों की 2305 यूनिट्स को वापस मंगवाया गया है। कंपनी का कहना है कि कार की फ्यूल पंप मोटर में दिक्कत है जिसकी वजह से इंजन ठप पड़ सकता है। इसीलिए कंपनी द्वारा कारों की यूनिट्स को वापस मंगवाया जा रहा है ताकि दिक्कत की पहचान करके उसे सुलझाया जा सके।

End Of Feed