Toyota को क्यों रिकॉल करनी पड़ी अपनी ये कार , क्या है पूरा मामला?
भारत में टोयोटा की कारों को काफी पसंद किया जाता है। भारतीय कार मार्केट में हैचबैक से लेकर SUVs तक में टोयोटा ने अपनी धाक जमाई है। अब हाल ही में टोयोटा को अपनी कार की 2300 यूनिट्स वापस मंगवानी पड़ी हैं। आइये आपको बताते हैं टोयोटा को ऐसा कदम क्यों उठाना पड़ा और कंपनी ने कौन सी कारों को वापस मंगवाया है।
टोयोटा को क्यों वापस मंगवानी पड़ी अपनी कार की 2300 यूनिट्स?
Toyota Recalls 2300 Units Of Cars: जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा की कारों को भारत में काफी पसंद किया जाता है। हैचबैक हो या फिर SUV सेगमेंट ही क्यों न हो, भारत के हर सेगमेंट में टोयोटा की कारों ने अपनी धाक जमाई है। लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से टोयोटा किर्लोस्कर मोटर को अपनी हैचबैक कार ग्लान्जा की 2300 यूनिट्स को वापस मंगवाना पड़ा है। इससे पहले 31 जुलाई 2020 में भी कंपनी ने ग्लान्जा की कुछ यूनिट्स को वापस मंगवाया था। कंपनी का कहना है कि 2020 में वापस मंगवाई गई कारों के कैम्पेन के तहत ही इस बार भी 2300 यूनिट्स को वापस मंगवाना पड़ा है।
क्यों मंगवानी पड़ी वापस?टोयोटा ने 2 अप्रैल से 6 अक्टूबर 2019 के बीच बनाई गई ग्लान्जा कारों की यूनिट्स को वापस मंगवाया है। माना जा रहा है कि इन कारों की फ्यूल पंप मोटर में दिक्कत है और इसकी वजह से ही कारों की 2305 यूनिट्स को वापस मंगवाया गया है। कंपनी का कहना है कि कार की फ्यूल पंप मोटर में दिक्कत है जिसकी वजह से इंजन ठप पड़ सकता है। इसीलिए कंपनी द्वारा कारों की यूनिट्स को वापस मंगवाया जा रहा है ताकि दिक्कत की पहचान करके उसे सुलझाया जा सके।
यह भी पढ़ें: Skoda Superb की भारतीय मार्केट में हुई वापसी, शानदार फीचर्स से लोडेड है 54 लाख की ये कार
मारुती ने भी वापस मंगवाई थी कारेंइससे पहले देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी ने भी अपनी हैचबैक बलेनो की 16000 यूनिट्स को वापस मंगवाया था। ग्लान्जा और बलेनो दोनों ही कारों में सामान इंजन का इस्तेमाल होता है। दोनों ही कारों को मारुती सुजुकी बनाती है। टोयोटा की कहना है कि कंपनी खुद प्रभावित कारों के कस्टमर्स से बातचीत करेगी और रिकॉल कैम्पेन के तहत कारों की यूनिट्स को वापस मंगवाया जाएगा। आपको बता दें कि इस कैम्पेन के तहत वापस मंगवाई गई कारों के लिए कंपनी किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Pawan Mishra author
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited