2023 Toyota Innova Crysta मार्केट में दोबारा हुई पेश, 50,000 रुपये के साथ शुरू बुकिंग

टोयोटा किर्लोसकर मोटर्स ने 2022 के अंत में खामोशी से Innova Crysta की बिक्री बंद कर दी है, अब कंपनी ने इस MPV को दोबारा मार्केट में पेश किया है. इस बार कंपनी ने 2023 Crysta को सिर्फ डीजल इंजन के साथ पेश किया है.

नई क्रिस्ट चार ट्रिम्स - जी, ीएक्स, एक और जेएक् मे है

मुख्य बातें
  • नई टोयोटा इनोवा क्रिस्ट से हटा पर्दा
  • सिर्फ डीजल इंजन के साथ आई MPV
  • 50,000 रुपये टोकन के साथ बुकिंग शुरू

Toyota Innova Crysta: टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी देते हुए एमपीवी की बुकिंग दोबारा भारतीय मार्केट में लेना शुरू कर दिया है. 50,000 रुपये के साथ नई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की बुकिंग की जा सकती है और कंपनी जल्द इसकी कीमतों का ऐलान भी करने वाली है. कंपनी इनोवा क्रिस्टा के नए मॉडल को हालिया लॉन्च इनोवा हाइक्रॉस के साथ बेचा जाने वाला है. नई क्रिस्टा चार ट्रिम्स - जी, जीएक्स, वीएक्स और जेडएक्स में पेश की गई है जिनमें जेडएक्स 7-सीटर को छोड़कर बाकी सबको 7 और 8-सीटर विकल्प मिले हैं.

संबंधित खबरें

नई इनोवा के बड़े आपडेट्स

संबंधित खबरें

2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा दिखने में लगभग पुराने मॉडल जैसी ही है और फोटोज में भी साफ हो रहा है कि नई क्रिस्टा को मामूली फेसलिफ्ट दिया गया है. एमपीवी होने के बावजूद क्रिस्टा की गितनी अमूमन एसयूवी में की जाती है, नए मॉडल का चेहरा सिकुड़ गया है और ये अब ज्यादा एसयूवी जैसी ही नजर आ रहा है. इसके फॉग लैंप्स की डिजाइन में भी बदलाव किया गया है. हालांकि नई इनोवा क्रिस्टा की साइड प्रोफाइल और अलॉय व्हील्स पिछले मॉडल जैसे ही हैं.

संबंधित खबरें
End Of Feed