टोयोटा की इन दो कारों को फिलहाल नहीं कर पाएंगे बुक, जानिए क्या है वजह?
भारत में कार मार्केट काफी तेजी से बड़ी हो रही है। लोगों के मन में एसयूवी कारों को लेकर बहुत ही तेजी से बदलाव हो रहे हैं और अब ज्यादातर लोग एक एसयूवी कार ही खरीदना चाहते हैं। जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा की कारों को भी भारत में काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन हाल ही में टोयोटा की दो कारों की बुकिंग को लेकर काफी जरूरी खबर सामने आ रही है, आइये जानते हैं क्या है मामला?
टोयोटा ने बंद कर दी अपनी दो कारों की बुकिंग, ये रही वजह
किन कारों की बुकिंग हुई बंद?
टोयोटा की कुछ कारें अब बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं। टोयोटा की काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली रुमियन के CNG मॉडल और टोयोटा इनोवा हायक्रॉस के कुछ टॉप मॉडल वैरिएंट के लिए कंपनी ने बुकिंग बंद कर दी है। पिछले साल सितंबर में ही टोयोटा ने कहा था कि कंपनी रुमियन के फैक्टरी फिटेड CNG मॉडल की बुकिंग नहीं लेगी। इनोवा हायक्रॉस के टॉप-एंड वैरिएंट के लिए भी कंपनी ने बुकिंग बंद कर दी है। कर के हाइब्रिड मॉडल के लिए भी कंपनी ने बुकिंग बंद कर दी है। आइये जानते है ऐसा क्यों है?
क्यों बंद की बुकिंग?
टोयोटा का कहना है कि रुमियन के CNG मॉडल और इनोवा हायक्रॉस के लिए मांग इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि उन्हें इन कारों की बुकिंग को रोकना पड़ा। हालांकि कंपनी द्वारा लगाई गई रोक आगे भी जारी रहेगी लेकिन अगर आप रुमियन के पेट्रोल वैरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो आपको इस रोक से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। आप चाहें तो मारुती सुजुकी की अर्टिगा को भी एक ऑप्शन के रूप में देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited