Toyota Rumion CNG की बुकिंग दोबारा हुई शुरू, नया वेरिएंट भी भारत में लॉन्च

Toyota Rumion CNG Bookings Reopen: टोयोटा इंडिया ने भारी डिमांड के चलते पिछले साल सितंबर में रुमियन सीएनजी की बुकिंग बंद कर दी थी। अब कंपनी ने इसे दोबारा शुरू कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने एमपीवी का नया वेरिएंट जी एटी भी लॉन्च कर दिया है।

मुख्य बातें
  • टोयोटा रुमियन सीएनजी की बुकिंग दोबारा शुरू
  • पिछले साल सितंबर में बंद कर दी गई थी बुकिंग
  • रुमियन का नया जी एटी वेरिएंट भी हुआ लॉन्च
Toyota Rumion CNG Bookings Reopen: टोयोटा किर्लोसकर मोटर ने सितंबर 2023 में भारी डिमांड के चलते रुमियन सीएनजी एसयूवी की बुकिंग लेना बंद कर दिया था। अब कंपनी ने इसकी बुकिंग भारत में दोबारा शुरू कर दी है, इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.39 लाख रुपये है। इसके साथ ही टोयोटा ने रुमियन का नया जी एटी वेरिएंट भी लॉन्च किया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 13 लाख रुपये रखी गई है। इस नए वेरिएंट में दिलचस्पी रखने वाले 11,000 रुपये टोकन देकर इसकी बुकिंग करा सकते हैं। 5 जून से कंपनी ग्राहकों को नई एसयूवी की डिलीवरी देना शुरू कर देगी।

टोयोटा रुमियन जी एटी

टोयोटा ने रुमियन जी एटी के साथ 1.5-लीटर चार-सिलेंडर के-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया है। ये इंजन 102 बीएचपी ताकत और 137 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से लैस किया है। बता दें कि साइज में बड़ा होने के बावजूद ये एसयूवी 20.51 किमी/लीटर माइलेज देती है। फीचर्स पर नजर डालें तो जी एटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफेटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, कनेक्टेड तकनीक,डुअल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएसपी, हिल होल्ड कंट्रोल, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स एलईडी लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कई फीचर्स दिए गए हैं।
End Of Feed