Toyota Rumion Festive Edition हुआ लॉन्च, जानें कितनी अलग है ये किफायती MPV

Toyota Rumion Festive Edition: रुमियन फेस्टिव एडिशन के साथ 20,608 रुपये कीमत की एक्सेसरीज एमपीवी के साथ फ्री दी जा रही है। इसमें मड फ्लैप, कार्पेट मैट्स, क्रोम डोर वाइजर और रूफ ऐज स्पॉइलर दिए गए हैं। इसके अलावा टेलगेट, रियर बंपर, हेडलैंप, नंबर प्लेट और बॉडी साइड मोल्डिंग पर खास गार्निश दिया गया है।

फेस्टिव एडिशन के साथ 20,608 रुपये कीमत की एक्सेसरीज एमपीवी के साथ फ्री दी जा रही है

मुख्य बातें
  • टोयोटा रुमियन फेस्टिव एडिशन लॉन्च
  • 20,000 से ज्यादा की एक्सेसरीज फ्री
  • 31 अक्टूबर तक मिलेगी बड़ा फायदा

Toyota Rumion Festive Edition: टोयोटा ने त्योहारी सीजन में रुमियन एमपीवी का नया फेस्टिव एडिशन लॉन्च कर दिया है। हाल में कंपनी ने अपने कार लाइनअप में ग्लान्जा, अर्बन क्रूजर टाइसर और अर्बन क्रूजर हाइराइडर के साथ भी यही फेस्टिव एडिशन पेश किया है। ये असल में एक एक्सेसरीज का खास पैकेज है जो कारों के साथ मुफ्त में दिया जा रहा है। रुमियन फेस्टिव एडिशन के साथ 20,608 रुपये कीमत की एक्सेसरीज एमपीवी के साथ फ्री दी जा रही है। इसमें मड फ्लैप, कार्पेट मैट्स, क्रोम डोर वाइजर और रूफ ऐज स्पॉइलर दिए गए हैं। इसके अलावा टेलगेट, रियर बंपर, हेडलैंप, नंबर प्लेट और बॉडी साइड मोल्डिंग पर खास गार्निश दिया गया है। ग्राहकों को 31 अक्टूबर तक इस ऑफर का फायदा मिलेगा।

कितनी मिल रही वेटिंग

टोयोटा ने सितंबर 2023 में भारी डिमांड के चलते रुमियन सीएनजी एसयूवी की बुकिंग लेना बंद कर दिया था। अप्रैल 2024 में इसकी बुकिंग भारत में दोबारा शुरू कर दी गई। टोयोटा रुमियन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.44 लाख रुपये है। बुकिंग दोबारा शुरू करने के साथ टोयोटा ने रुमियन का नया जी एटी वेरिएंट भी लॉन्च किया था जिसकी एक्सशोरूम कीमत 13 लाख रुपये रखी गई है। सितंबर 2024 में टोयोटा रुमियन पर 8 हफ्तों तक की वेटिंग मिल रही है जो मार्च 2024 में करीब 32 हफ्ते थी।

End Of Feed