Toyota Rumion Vs Kia Carens: 10 लाख में कौन सी 7 सीटर कार है बेहतर?
पिछले कुछ समय के दौरान भारत में SUVs के साथ-साथ 7 सीटर कारों की मांग में भी तेजी आई है। अपने दोस्तों और परिवार के साथ एक ही कार में ट्रैवल करने के लिए लोग अब 7 सीटर कारें खरीदने लगे हैं। अगर आपका बजट भी 11 लाख रुपए है तो हम आपके लिए इस बजट में मौजूद दो शानदार ऑप्शंस की तुलना करने जा रहे हैं।

आपके लिए क्या है बेहतर?
Toyota Rumion Vs Kia Carens: पिछले कुछ सालों के दौरान भारत में SUVs की मांग में काफी तेजी आई है। इसके साथ ही 7 सीटर कारों की मांग में भी तेजी से वृद्धि देखने को मिली है। ज्यादातर लोग अपने दोस्तों हो या फिर परिवार के साथ एक ही कर में ट्रेवल करना चाहते हैं और इसीलिए अब लोग 7 सीटर कारों को जमकर खरीद रहे हैं। अगर आपका बजट भी 11 लाख रुपए है और आप एक अच्छी 7 सीटर कार तलाश रहे हैं तो किआ कारेन्स या टोयोटा रूमियन आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती हैं। लेकिन अगर आपको इन्हीं दो कारों में से किसी एक को चुनना हो तो आपके लिए कौन सा आप्शन बेहतर साबित होगा, आईए जानते हैं।
इंजन और ताकतकिआ कारेन्स में आपको 1497 CC का चार सिलेंडर वाला इनलाइन DOHC इंजन मिलता है। दूसरी तरफ टोयोटा रूमियन में आपको 1462 सीसी का 4 सिलेंडर इनलाइन DOHC इंजन मिलता है। किया कारेन्स का इंजन 113 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकता है, वहीं टोयोटा रूमियन में मौजूद इंजन 102 हॉर्स पावर की ताकत ही जनरेट कर सकता है। दोनों ही कारें फ्रंट व्हील ड्राइव हैं। किया कारेन्स 6 स्पीड गियर बॉक्स ऑप्शन के साथ आती है, जबकि टोयोटा रूमियन 5 स्पीड गियर बॉक्स ऑप्शन के साथ आती है।
यह भी पढ़ें: गाड़ी खरीदनी है तो कमर कसकर हो जाइए तैयार, अप्रैल में आ रही हैं ये धांसू कारें
सेफ्टी और अन्य फीचर्ससेफ्टी की बात करें तो किआ कारेन्स को ग्लोबल NCAP ने 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है, जबकि टोयोटा रूमियन का क्रैश टेस्ट अभी बाकी है। किया क्रेंस में आपको 6 एयरबैग मिलते हैं जबकि टोयोटा रूमियन में आपको सिर्फ 2 एयरबैग ही प्रदान किए जाते हैं। जहां किआ कारेन्स में आपको LCD डिस्प्ले वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है, वहीं टोयोटा रूमियन में आपको TFT डिस्प्ले वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

मर्सिडीज इंडिया की कीमतों में 3% तक बढ़ोतरी, जून और सितंबर में होगी वृद्धि

2032 तक भारत की सड़कों पर दौड़ेंगे 12.3 करोड़ इलेक्ट्रिक वाहन: रिपोर्ट

EV in India: साल 2032 तक भारत में होंगे 12.3 करोड़ इलेक्ट्रिक व्हीकल, नई रिपोर्ट में किया गया बड़ा दावा

सिग्नल तोड़ना पड़ेगा महंगा, अब नए नियम से एक गलती से छिन सकता है लाइसेंस! जानें सरकार का नया प्लान

Audi India price hike 2025: 15 मई से ऑडी की कारें होंगी महंगी! जानिए कितनी बढ़ेगी कीमत और क्यों
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited