होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Toyota Rumion की वेटिंग घटी, दिवाली पर चाहिए कार तो अभी करनी होगी बुकिंग

Toyota Rumion Waiting Reduced: नई टोयोटा रुमियन एमपीवी का वेटिंग पीरियड बहुत कम हो गया है जो 32 हफ्तो से गिरकर सीधा 8 हफ्तों तक आ गया है। अप्रैल 2024 में कंपनी ने इसकी बुकिंग भारत में दोबारा शुरू की थी, इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.44 लाख रुपये है।

Toyota Rumion MPV Waiting ReducedToyota Rumion MPV Waiting ReducedToyota Rumion MPV Waiting Reduced

ितंबर 2024 ें ुमियन 8 फ्तों ेटिंग िल ही ार्च 2024 ें रीब 32 फ्ते

मुख्य बातें
  • टोयोटा रुमियन की वेटिंग में कमी
  • 8 हफ्ते में मिल जाएगी नई MPV
  • 10.44 लाख रुपये शुरुआती दाम

Toyota Rumion Waiting Reduced: टोयोटा किर्लोसकर मोटर ने सितंबर 2023 में भारी डिमांड के चलते रुमियन सीएनजी एसयूवी की बुकिंग लेना बंद कर दिया था। अप्रैल 2024 में कंपनी ने इसकी बुकिंग भारत में दोबारा शुरू की थी, इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.44 लाख रुपये है। बुकिंग दोबारा शुरू करने के साथ टोयोटा ने रुमियन का नया जी एटी वेरिएंट भी लॉन्च किया था जिसकी एक्सशोरूम कीमत 13 लाख रुपये रखी गई है। सितंबर 2024 में टोयोटा रुमियन पर 8 हफ्तों तक की वेटिंग मिल रही है जो मार्च 2024 में करीब 32 हफ्ते थी। यानी अगर आपको दिवाली या धनतेरस तक इस कार की डिलीवरी चाहिए तो अभी इसकी बुकिंग करना पड़ेगा।

टोयोटा रुमियन जी एटी

टोयोटा ने रुमियन जी एटी के साथ 1.5-लीटर चार-सिलेंडर के-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया है। ये इंजन 102 बीएचपी ताकत और 137 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से लैस किया है। बता दें कि साइज में बड़ा होने के बावजूद ये एसयूवी 20.51 किमी/लीटर माइलेज देती है। फीचर्स पर नजर डालें तो जी एटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफेटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, कनेक्टेड तकनीक,डुअल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएसपी, हिल होल्ड कंट्रोल, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स एलईडी लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कई फीचर्स दिए गए हैं।

End Of Feed