Toyota Rush Facelift GR Sport: MPV को मिला धाकड़ अपडेट, 16 लाख में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
टोयोटा की MPV इनोवा को भारत में काफी पसंद किया जाता है। MPV सेगमेंट में मौजूद अपनी कार, रश को टोयोटा ने काफी शानदार अपडेट दिया है। हाल ही में इंडोनेशिया में टोयोटा रश का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च किया गया है। आइये आपको बताते हैं कि टोयोटा की इस MPV में आपको क्या कुछ खास फीचर्स देखने को मिलते हैं?
नई टोयोटा रश फेसलिफ्ट में क्या कुछ है खास
Toyota Rush Facelift: भारत में टोयोटा की कारों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। SUV सेगमेंट में टोयोटा ने फॉर्च्यूनर और अर्बन क्रूजर जैसी कारों से अपनी धाक जमा रखी है। वहीं MPV सेगमेंट में भी कंपनी ने इनोवा और हाईक्रॉस जैसी कारों की बदौलत अपनी पकड़ मजबूत बनाकर रखी है। हाल ही में कंपनी ने MPV सेगमेंट में मौजूद अपनी कार, रश को हाल ही में फेसलिफ्ट अपग्रेड दिया है। कंपनी ने इंडोनेशिया में अपनी कार के फेसलिफ्ट वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। आइये आपको बताते हैं नई टोयोटा रश फेसलिफ्ट में आपको क्या कुछ खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
डिजाईन और इंटीरियरकंपनी ने कार के डिजाईन में भारी भरकम बदलाव किए हैं। टोयोटा रश एक स्पेशियस MPV है लेकिन इसे काफी स्टाइलिश डिजाईन दिया गया है। टोयोटा रश के फ्रंट में अब आपको नई ग्रिल, ब्लैक स्किड प्लेट और फेंडर पर प्रोटेक्टिव लाइनिंग भी देखने को मिलती है। कार में आपको हेडलाइट्स के साथ-साथ टेललाइट्स भी LED देखने को मिलती हैं। इंटीरियर की बात करें तो कार का इंटीरियर काफी स्पेशियस है और कार में मौजूद हेडरेस्ट पर आपको GR लोगो भी देखने को मिलता है। कार में आपको पहले से बेहतर और बड़ा 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिलता है।
यह ही पढ़ें: Punch और Exter की टक्कर में Kia ला रही नई SUV, जानें कब तक लॉन्च होगी
इंजन और कीमतहालांकि कार को काफी अपडेट मिले हैं, लेकिन अभी भी कार में आपको वही 1.5 लीटर वाला इनलाइन 4 सिलेंडर इंजन मिलता है जो पहले मिलता था। यह इंजन 5 या 4 स्पीड गेयरबॉक्स के साथ दिया जाता है और अधिकतम 105 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकता है। कार में आपको 6 एयरबैग, ESC, एडवांस्ड कोलिजन डिटेक्शन, चाइल्ड सीट माउंट और ABS जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। इंडोनेशिया में इस कार को 310,450,000 इंडोनेशियाई रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसका मतलब ये है कि भारत में कार की कीमत 16-17 लाख रुपये के बीच तय की जा सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
Hyundai Venue, Verna और Grand i10 Nios के नए वेरिएंट लॉन्च, फीचर्स भी किए अपडेट
भारत मोबिलिटी एक्सपो में BYD लाएगी ये कार, जानें इस Coupe EV SUV के बारे में
Mahindra XEV 9e का Pack 3 भारत में हुआ लॉन्च, 30 लाख रुपये से भी ज्यादा है कीमत
Mahindra XEV 9E को चुनौती देगी TATA की ये इलेक्ट्रिक कार, इन धांसू फीचर्स से होगी लैस
Mahindra BE 6 के टॉप मॉडल पैक 3 की कीमत का खुलासा, बेस मॉडल से 8 लाख रुपये महंगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited