Toyota Rush Facelift GR Sport: MPV को मिला धाकड़ अपडेट, 16 लाख में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

टोयोटा की MPV इनोवा को भारत में काफी पसंद किया जाता है। MPV सेगमेंट में मौजूद अपनी कार, रश को टोयोटा ने काफी शानदार अपडेट दिया है। हाल ही में इंडोनेशिया में टोयोटा रश का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च किया गया है। आइये आपको बताते हैं कि टोयोटा की इस MPV में आपको क्या कुछ खास फीचर्स देखने को मिलते हैं?

नई टोयोटा रश फेसलिफ्ट में क्या कुछ है खास

Toyota Rush Facelift: भारत में टोयोटा की कारों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। SUV सेगमेंट में टोयोटा ने फॉर्च्यूनर और अर्बन क्रूजर जैसी कारों से अपनी धाक जमा रखी है। वहीं MPV सेगमेंट में भी कंपनी ने इनोवा और हाईक्रॉस जैसी कारों की बदौलत अपनी पकड़ मजबूत बनाकर रखी है। हाल ही में कंपनी ने MPV सेगमेंट में मौजूद अपनी कार, रश को हाल ही में फेसलिफ्ट अपग्रेड दिया है। कंपनी ने इंडोनेशिया में अपनी कार के फेसलिफ्ट वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। आइये आपको बताते हैं नई टोयोटा रश फेसलिफ्ट में आपको क्या कुछ खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

डिजाईन और इंटीरियरकंपनी ने कार के डिजाईन में भारी भरकम बदलाव किए हैं। टोयोटा रश एक स्पेशियस MPV है लेकिन इसे काफी स्टाइलिश डिजाईन दिया गया है। टोयोटा रश के फ्रंट में अब आपको नई ग्रिल, ब्लैक स्किड प्लेट और फेंडर पर प्रोटेक्टिव लाइनिंग भी देखने को मिलती है। कार में आपको हेडलाइट्स के साथ-साथ टेललाइट्स भी LED देखने को मिलती हैं। इंटीरियर की बात करें तो कार का इंटीरियर काफी स्पेशियस है और कार में मौजूद हेडरेस्ट पर आपको GR लोगो भी देखने को मिलता है। कार में आपको पहले से बेहतर और बड़ा 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिलता है।

End Of Feed