2023 Toyota Innova Crysta फिर धूम मचाने के लिए तैयार, मिलेंगे भरपूर फीचर्स

Toyota भारत में जल्द नई Innova Crysta Facelift लॉन्च करने वाली है जिसे इस बार सिर्फ डीजल इंजन के साथ लाया जा रहा है. कंपनी ने 50,000 रुपये टोकन के साथ इसकी Booking भी शुरू कर दी है और कई नए फीचर्स के साथ इसे पेश किया जाएगा.

2023 Toyota Innova Crysta (Reprentational Image)

योटा इंडिया जल्द ही नई इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट देश में लॉन्च करने वाली है

मुख्य बातें
  • 2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा
  • देश में में लॉन्च होगी MPV
  • 50,000 रुपये में करें बुकिंग

2023 Toyota Innova Crysta Facelift: टोयोटा किर्लोसकर मोटर ने कुछ समय पहले ही भारत में नई इनोवा हाइक्रॉस लॉन्च की है और अब इस रेंज की सबसे चहेती इनोवा क्रिस्टा की बारी है. टोयोटा इंडिया जल्द ही नई इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट देश में लॉन्च करने वाली है जो इस बार सिर्फ डीजल इंजन के साथ पेश की जाएगी. इस एमपीवी में दिलचस्पी रखने वाले 50,000 रुपये टोकन के साथ बुकिंग करा सकते हैं. नई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट को इनोवा हाइक्रॉस के साथ बेचा जाएगा.

मिलेगा सिर्फ एक इंजन

टोयोटा इंडिया ने पहले इनोवा क्रिस्टा को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में पेश किया था, लेकिन अब कंपनी इसके साथ सिर्फ 2.4-लीटर 4 सिलेंडर जीडी टर्बो डीजल इंजन देगी. ये दमदार इंजन 148 बीएचपी ताकत और 343 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया है, यहां ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नहीं मिलने वाला. पेट्रोल पसंद करने वालों के लिए इनोवा हाइक्रॉस के साथ पेट्रोल और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन दिए जा रहे हैं.

क्या-क्या मिलेगा नया

2023 इनोवा क्रिस्टा के साथ नई डिजाइन वाला अगला बंपर और क्रोम ग्रिल, पावर्ड ड्राइवर सीट अडजस्टमेंट, मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल, दूसरी कतार में पिकनिक टेबल, लैदर सीट्स मिलने वाले हैं. एमपीवी के महंगे वेरिएंट्स को कई नए रंग, एंबिएंट लाइटिंग और दूसरी कतार के लिए वन टच टंबल फीचर दिए जा सकते हैं. केबिन में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ अब एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले मिलेगा.

सेफ्टी में भी है धाकड़

नई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट के साथ सेफ्टी फीचर्स भी जोरदार दिए गए हैं जिनमें 7 एसआरएस एयरबैग्स, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम यानी एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन यानी ईबीडी और ब्रेक असिस्ट शामिल हैं. कंपनी ने इनोवा क्रिस्टा के सभी वेरिएंट्स के साथ अब थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट देना शुरू कर दिया है.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited