होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Toyota Innova Hycross का नया वेरिएंट लॉन्च को तैयार, मिलेंगे ये नए फीचर्स और बदलाव

Toyota Innova Hycross New Variant: टोयोटा किर्लोसकर मोटर बहुत जल्द भारत में जीएक्स ओ वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। ये जीएक्स वेरिएंट से महंगा होगा और इसके साथ कई नए फीचर्स और बड़े बदलाव मिलने वाले हैं। ये सबसे महंगा वेरिएंट बनने वाला है।

Toyota Innova Hycross New VariantToyota Innova Hycross New VariantToyota Innova Hycross New Variant

नया GX (O) वेरिएं लॉन् किय जाएग जीएक् ट्रि महंग होन वाल

मुख्य बातें
  • टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का नया वेरिएंट
  • भारत में जल्द आ रहा नया टॉप मॉडल
  • नए फीचर्स और कई बदलावों से लोडेड

Toyota Innova Hycross New Variant: टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का नया वेरिएंट बहुत जल्द भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। कंपनी इस पॉपुलर कार का नया पेट्रोल टॉप मॉडल लॉन्च करने वाली है। हालांकि टोयोटा किर्लोसकर मोटर ने अब तक इनोवा हाइक्रॉस के नए वेरिएंट की कीमत का ऐलान नहीं किया है। अनुमान है कि अप्रैल 2024 के पहले सप्ताह तक नया GX (O) वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा जो जीएक्स ट्रिम से महंगा होने वाला है। नए फीचर्स की बात करें तो नई इनोवा हाइक्रॉस को 10.1-इंच का इंफोटेनमेंट, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, 360 डिग्री सराउंड कैमरा, रियर सनशेड, रियर डिफॉगर, डुअल-टोन इंटीरियर और एलईडी लैंप्य मिलेंगे।

कीमत बढ़ी और वेटिंग घटी

टोयोटा ने कुछ समय पहले नई इनोवा हाइक्रॉस की कीमत 75 हजार रुपये तक बढ़ाई है, बावजूद इसके ग्राहकों की लाइन लगी हुई है। अच्छी खबर ये है कि इस एमपीवी के वेटिंग पीरियड में कुछ कमी आई है। कंपनी ने इनोवा हाइक्रॉस का नया वीएक्स ऑप्शनल वेरिएंट भी मार्केट में उतारा है, इसकी जगह वीएक्स और जैडएक्स वेरिएंट के बीच की होगी। स्टाइल और डिजाइन के मामले में ये जोरदार गाड़ी है जिसके अगले हिस्से में चौड़ी ग्रिल और इसके दोनों ओर एलईडी हेडलैंप्स और डीआरएल दिए गए हैं। अगले-पिछले हिस्से में दमदार बंपर्स दिए गए हैं जो चौड़े इंटेक्स के साथ आए हैं।

End Of Feed