CCTV VIDEO: लुटेरे आए, गन दिखाई और फॉर्च्यूनर लेकर हो गए रफू चक्कर

दिल्ली केंट इलाके में शनिवास की सुबह गन पॉइंट पर Fortuner SUV की लूट की घटना CCTV कैमरा में कैद हो गई है. इसमें तीन लुटेरे आकर कार में बैठे ड्राइवर को बंदूक दिखाकर बाहर निकालते हैं और गाड़ी लेकर चंपत हो जाते हैं.

ुटेर 35 र्ष ्राइ िखा सस सयू

मुख्य बातें
  • लुटेरे आए और ले उड़े फॉर्च्यूनर
  • दिल्ली केंट थाने में मामला दर्ज
  • सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

Toyota Fortuner Robbery Video: टोयोटा फॉर्च्यूनर कोे लुटेरों ने गन पॉइंट पर लूट लिया जिसका सीसीटीवी वीडियो सामनेे आया है. घटना दिल्ली केंट इलाके में शनिवार तड़के सुबह की है जब तीन लुटेरे बाइक पर आए और सड़क के किनारे खड़ी टोयोटा फॉर्च्यनर में बैठे ड्राइवर को बाहर निकाला. इसके बाद लुटेरों ने 35 वर्षीय ड्राइवर को गन दिखाकर उससेे चाबी छीनी और एसयूवी लेकर चंपत हो गए. बता दें कि ये इलाका दिल्ली के सबसे व्यस्त छेत्रों में शामिल है और घटना के समय एक कैब ड्राइवर और दो अन्य लोग एटीएम पर खड़े थे.

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

CCTV में साफ दिख रहा लुटेरा

मोटरसाइकिल से आए तीन लुटेरों में पहले एक शख्स गन दिखाकर ड्राइवर को फॉर्च्यूनर से बाहर निकालता है, फिर दूसरा बाइक सवार भी अपनी पिस्तौल निकाल लेता है. इसके बाद वो ड्राइवर के हाथ से एसयूवी की चाबी छीनते हैं और तत्काल गाड़ी लेकर भाग खड़े होते हैं. इस सीसीटीवी वीडियो में एक लुटेरे का चेहरा साफ नजर आ रहा है. हालांकि एसयूवी के ड्राइवर ने चाबी छीनते समय लुटेरों का विरोध करने की कोशिश जरूर की, लेकिन जान की सलामती के लिए उसने इससे ज्यादा कुछ नहीं किया.

संबंधित खबरें
End Of Feed