Toyota भी लेकर आएगी ईवी, जानें भारत को लेकर क्या है कंपनी का प्लान

जापान की वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टोयोटा भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) उतारने की तैयारी में है। कंपनी का मानना ​​है कि मौजूदा परिस्थितियों में भारत में इलेक्ट्रिक, फ्लेक्स ईंधन, इलेक्ट्रिफाइड फ्लेक्स ईंधन और प्लग-इन हाइब्रिड सहित अन्य प्रौद्योगिकियों के साथ मजबूत हाइब्रिड सबसे व्यावहारिक समाधान है। असाजुमा ने कहा कि भारत अपने-आप में सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है।

Toyota भी लेकर आएगी ईवी

Toyota Motors: जापान की वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टोयोटा भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) उतारने की तैयारी में है। कंपनी की भारतीय इकाई के शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि यह कार्बन उत्सर्जन में कटौती के उसके बहु-प्रौद्योगिकी रुख के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि सिर्फ बिजली चालित वाहनों से ही कार्बन उत्सर्जन में कमी लाई जा सकती है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और लेक्सस इंडिया के उप-प्रबंध निदेशक (बिक्री-सेवा-पुरानी कार) तदाशी असाजुमा ने कहा कि कंपनी का मानना है कि मौजूदा परिस्थितियों में भारत में इलेक्ट्रिक, फ्लेक्स ईंधन, इलेक्ट्रिफाइड फ्लेक्स ईंधन और प्लग-इन हाइब्रिड सहित अन्य प्रौद्योगिकियों के साथ मजबूत हाइब्रिड सबसे व्यावहारिक समाधान है।

भारत और विकल्प

असाजुमा ने कहा कि भारत अपने-आप में सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है। इसलिए प्रौद्योगिकियों के संदर्भ में, हम इस बारे में सोच रहे हैं कि भारतीय वाहन बाजार में कैसे योगदान दिया जाए, भारत के लिए सबसे उपयुक्त क्या होगा।’’ उन्होंने वाहन प्रदर्शनी ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025’ में पीटीआई-भाषा से अलग से बातचीत में कहा, ‘‘हालांकि, फिलहाल हमें लगता है कि मजबूत हाइब्रिड एक तरह का व्यावहारिक जवाब है, जिससे शुरुआत की जा सकती है।’’ टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के कार्यकारी उपाध्यक्ष और भारत में प्रमुख विक्रम गुलाटी ने कहा कि कंपनी के पास बैटरी इलेक्ट्रिक से लेकर हाइड्रोजन, प्लग-इन हाइब्रिड और फ्लेक्स ईंधन तक का विकल्प है। हमारा दृष्टिकोण यह है कि हमें लगता है कि हमें कार्बन (उत्सर्जन) और ऊर्जा की समस्या से बहुत तेजी से निपटना होगा।’’

End Of Feed