MPV की रानी Toyota Innova Hycross की बुकिंग शुरू, 1 फुल टैंक में 1,100 KM!

Toyota ने भारत में बिल्कुल नई Innova Hycross पेश कर दी है जिसे नए हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाने वाला है. मौजूदा इनोवा क्रिस्टा के मुकाबले नई इनोवा हाइक्रॉस पूरी तरह नए अंदाज में आने वाली है.

मौज मुका इन

मुख्य बातें
  • टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस से हटा पर्दा
  • कंपनी ने शुरू की एमपीवी की बुकिंग
  • मौजूदा मॉडल के मुकाबले बिल्कुल जुदा

New Toyota Innova Hycross MPV: टोयोटा किर्लोसकर मोटर ने भारतीय मार्केट के लिए बिल्कुल नई इनोवा हाइक्रॉस से पर्दा हटा लिया है. मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई इनोवा पूरी तरह बदल गई है और इसे नए मोनोकॉक इंजन के अलावा पेट्रोल हाइब्रिड इंजन से लैस किया गया है. ये पहली बार है जब नई जनरेशन इनोवा के साथ कंपनी ने हाइब्रिड इंजन दिया है, इसके अलावा एमपीवी के साथ टोयोटा ने डीजल इंजन का विकल्प ही नहीं दिया है. धाकड़ लुक वाली नई इनोवा हाइक्रॉस को आरामदायक केबिन के साथ हाइटेक फीचर्स मिले हैं.

संबंधित खबरें

जनवरी 2023 से शुरू होगी डिलीवरी

संबंधित खबरें

टोयोटा ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है और जनवरी 2023 से ये कार ग्राहकों को मिलनी शुरू हो जाएगी. नई एमपीवी को दो पेट्रोल और 3 हाइब्रिड वेरिएंट्स में पेश किया गया है. स्टाइल और डिजाइन के मामले में ये जोरदार गाड़ी है जिसके अगले हिस्से में चौड़ी ग्रिल और इसके दोनों ओर एलईडी हेडलैंप्स और डीआरएल दिए गए हैं. अगले-पिछले हिस्से में दमदार बंपर्स दिए गए हैं जो चौड़े इंटेक्स के साथ आए हैं. इनोवा हाइक्रॉस को झुकती हुई छत दी गई है जो इसे ठेठ एमपीवी वाला लुक देती है.

संबंधित खबरें
End Of Feed