Toyota Urban Cruiser Taisor का फेस्टिव लिमिटेड एडिशन लॉन्च, मुफ्त में मिलेंगे ये फीचर्स
Toyota Urban Cruiser Taisor Festive Limited Edition: हाल में लॉन्च हुए अर्बन क्रूजर हाइराइडर के लिमिटेड एडिशन की तर्ज पर अर्बन क्रूजर टाइसर के साथ भी टोयोटा की जेनुइन एक्सेसरी पैकेज दिया जा रहा है। ये एक्सटीरियर और इंटीरियर तक इस एसयूवी को खास बनाते हैं। फेस्टिव लिमिटेड एडिशन सिर्फ टर्बो वेरिएंट के साथ पेश किया गया है।
फेस्टिव लिमिटेड एडिशन सिर्फ टर्बो वेरिएंट के साथ पेश किया गया है जो मिड और टॉप वेरिएंट हैं।
- अर्बन क्रूजर टाइसर फेस्टिव एडिशन
- मुफ्त में मिलेंगी जेनुइन एक्सेसरीज
- 31 अक्टूबर तक होगा इसका फायदा
Toyota Urban Cruiser Taisor Festive Limited Edition: टोयोटा ने भारत में नई अर्बन क्रूजर टाइसर का फेस्टिव लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। हाल में लॉन्च हुए अर्बन क्रूजर हाइराइडर के लिमिटेड एडिशन की तर्ज पर अर्बन क्रूजर टाइसर के साथ भी टोयोटा की जेनुइन एक्सेसरी पैकेज दिया जा रहा है। ये एक्सटीरियर और इंटीरियर तक इस एसयूवी को खास बनाते हैं। फेस्टिव लिमिटेड एडिशन सिर्फ टर्बो वेरिएंट के साथ पेश किया गया है जो मिड और टॉप वेरिएंट हैं। इनकी एक्सशोरूम कीमत 10.56 लाख से 12.88 लाख रुपये के बीच है।
कितना स्पेशल है फेस्टिव एडिशन
एलिवेट एसयूवी को ग्रेनाइट ग्रे और लाल रंगों में फ्रंट और रियर अंडर स्पॉइलर, बॉडी साइड मोल्डिंग, डोर वाइजर, 3डी मैट्स और वेलकम डोर लैंप्स दिए गए हैं। कंपनी की मानें तो इन एक्सेसरीज की कीमत 20,160 रुपये है और कंपनी ने मुफ्त में उपलब्ध कराई हैं। ग्राहक 31 अक्टूबर 2024 तक इस स्पेशल एडिशन की बुकिंग अपनी नजदीकी टोयोटा डीलरशिप पर करा सकते हैं। टोयोटा किर्लोसकर मोटर ने अप्रैल 2024 में ही नई टाइसर एसयूवी लॉन्च की है जिसकी भारी डिमांड शुरुआत में कंपनी को मिली थी।
कितनी है एसयूवी कीमत
टोयोटा टाइसर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.73 लाख रुपये है और अब ये एसयूवी डीलरशिप पहुंचना शुरू हो गई है। यानी बहुत जल्द लोगों को सड़कों पर चलती नई अर्बन क्रूजर टाइसर नजर आने लगेगी। ये नई कार मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स पर आधारित है। टोयोटा और मारुति की साझेदारी के अंतर्गत ये छठा प्रोडक्ट है जो भारत में लॉन्च किया गया है। फ्रॉन्क्स के मुकाबले टोयोटा ने टाइसर की कीमत 25,000 रुपये ज्यादा रखी है, वहीं टर्बो वेरिएंट सिर्फ 10,000 रुपये महंगा है।
ये भी पढ़ें : Toyota Hyryder का फेस्टिव लिमिटेड एडिशन लॉन्च, मुफ्त में मिलेंगी 13 एक्सेसरीज
लुक और फीचर्स में बदलाव
टोयोटा ने मामूली कॉस्मैटिक बदलावों के साथ नई अर्बन क्रूजर टाइसर को लॉन्च किया है। इसके साथ बदली हुई अगली ग्रिल, हल्के बदलाव वाले बंपर्स, नई स्टाइल के एलईडी डीआरएल और नई डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए हैं। केबिन पर नजर डालें तो टाइसर के साथ नई अपहोल्स्ट्री, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस कनेक्टिविटी, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, एंबिएंट लाइटिंग, स्टीयरिंग पर मिले कंट्रोल और 360 डिग्री सराउंड कैमरा के अलावा हेड्स अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कितने दमदार इंजन मिले
इंजन और कीमत की बात करें तो टोयोटा ने अर्बन क्रूजर टाइसर के साथ मारुति फ्रॉन्क्स वाला 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है। ये इंजन 88 बीएचपी और 113 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इसके अलावा 1.0-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन भी कार को मिला है जो 99 बीएचपी ताकत और 148 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने पहले इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिया है, वहीं टर्बो इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन से लैस है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
नए साल में Maruti की कार खरीदने का सपना हुआ और महंगा, दूसरी बार बढ़ाए दाम
1 लीटर में इतना चलेगी Skoda Kylaq, नैक्सॉन-ब्रेजा समेत इन कारों को छोड़ा पीछे
भारत मोबिलिटी एक्सपो का बजा डंका ! दुनिया में बना नंबर 1, सिर्फ 4 दिन में पहुंचे इतने लाख लोग
Kia Sonet का ये वेरिएंट अब नहीं खरीद पाएंगे ग्राहक, कंपनी ने बंद कर दी बिक्री
Skoda Kylaq के बेस वेरिएंट की बुकिंग फिर होगी शुरू, इस वजह से हो गई थी बंद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited