Toyota Urban Cruiser Taisor का फेस्टिव लिमिटेड एडिशन लॉन्च, मुफ्त में मिलेंगे ये फीचर्स

Toyota Urban Cruiser Taisor Festive Limited Edition: हाल में लॉन्च हुए अर्बन क्रूजर हाइराइडर के लिमिटेड एडिशन की तर्ज पर अर्बन क्रूजर टाइसर के साथ भी टोयोटा की जेनुइन एक्सेसरी पैकेज दिया जा रहा है। ये एक्सटीरियर और इंटीरियर तक इस एसयूवी को खास बनाते हैं। फेस्टिव लिमिटेड एडिशन सिर्फ टर्बो वेरिएंट के साथ पेश किया गया है।

फेस्टिव लिमिटेड एडिशन सिर्फ टर्बो वेरिएंट के साथ पेश किया गया है जो मिड और टॉप वेरिएंट हैं

मुख्य बातें
  • अर्बन क्रूजर टाइसर फेस्टिव एडिशन
  • मुफ्त में मिलेंगी जेनुइन एक्सेसरीज
  • 31 अक्टूबर तक होगा इसका फायदा

Toyota Urban Cruiser Taisor Festive Limited Edition: टोयोटा ने भारत में नई अर्बन क्रूजर टाइसर का फेस्टिव लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। हाल में लॉन्च हुए अर्बन क्रूजर हाइराइडर के लिमिटेड एडिशन की तर्ज पर अर्बन क्रूजर टाइसर के साथ भी टोयोटा की जेनुइन एक्सेसरी पैकेज दिया जा रहा है। ये एक्सटीरियर और इंटीरियर तक इस एसयूवी को खास बनाते हैं। फेस्टिव लिमिटेड एडिशन सिर्फ टर्बो वेरिएंट के साथ पेश किया गया है जो मिड और टॉप वेरिएंट हैं। इनकी एक्सशोरूम कीमत 10.56 लाख से 12.88 लाख रुपये के बीच है।

कितना स्पेशल है फेस्टिव एडिशन

एलिवेट एसयूवी को ग्रेनाइट ग्रे और लाल रंगों में फ्रंट और रियर अंडर स्पॉइलर, बॉडी साइड मोल्डिंग, डोर वाइजर, 3डी मैट्स और वेलकम डोर लैंप्स दिए गए हैं। कंपनी की मानें तो इन एक्सेसरीज की कीमत 20,160 रुपये है और कंपनी ने मुफ्त में उपलब्ध कराई हैं। ग्राहक 31 अक्टूबर 2024 तक इस स्पेशल एडिशन की बुकिंग अपनी नजदीकी टोयोटा डीलरशिप पर करा सकते हैं। टोयोटा किर्लोसकर मोटर ने अप्रैल 2024 में ही नई टाइसर एसयूवी लॉन्च की है जिसकी भारी डिमांड शुरुआत में कंपनी को मिली थी।

कितनी है एसयूवी कीमत

टोयोटा टाइसर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.73 लाख रुपये है और अब ये एसयूवी डीलरशिप पहुंचना शुरू हो गई है। यानी बहुत जल्द लोगों को सड़कों पर चलती नई अर्बन क्रूजर टाइसर नजर आने लगेगी। ये नई कार मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स पर आधारित है। टोयोटा और मारुति की साझेदारी के अंतर्गत ये छठा प्रोडक्ट है जो भारत में लॉन्च किया गया है। फ्रॉन्क्स के मुकाबले टोयोटा ने टाइसर की कीमत 25,000 रुपये ज्यादा रखी है, वहीं टर्बो वेरिएंट सिर्फ 10,000 रुपये महंगा है।

End Of Feed