Toyota की इस SUV को खरीदने के लिए नहीं करना होगा लंबा इंतजार, घट गई वेटिंग

Toyota Taisor SUV Waiting: टोयोटा किर्लोसकर मोटर ने अप्रैल 2024 में ही फ्रॉन्क्स पर आधारित नई टाइसर एसयूवी भारत में लॉन्च की है। अब ग्राहकों को एसयूवी पर दिए जा रहे वेटिंग पीरियड में कमी आई है। बुकिंग की तारीख से सिर्फ 1 महीने के भीतर अब ये कार ग्राहकों को डिलीवर कर दी जाएगी।

जुल 2024 में योट टाइ बुक कर वालो अग महीन एसयूवी की डिीवरी दे दी जाएगी

मुख्य बातें
  • टोयोटा टाइसर की वेटिंग में आई कमी
  • पहले 2 महीने करना होता था इंतजार
  • अब 1 महीने में ही मिल जाएगी कार

Toyota Taisor SUV Waiting: टोयोटा किर्लोसकर मोटर ने अप्रैल 2024 में ही नई टाइसर एसयूवी लॉन्च की है जिसकी भारी डिमांड शुरुआत में कंपनी को मिली थी। हालांकि अब कंपनी ने इसके प्रोडक्शन की रफ्तार बढ़ाई है जिसके बाद टाइसर की वेटिंग में कमी आ गई है। जून 2024 में एसयूवी की बुकिंग करने वालों को 2 महीने इंतजार करने की बात डीलरशिप द्वारा कही गई थी। लेकिन अब यानी जुलाई 2024 में टोयोटा टाइसर बुक करने वालों को बुकिंग की तारीख के अगले महीने ही एसयूवी की डिलीवरी दे दी जाएगी।

कितनी है एसयूवी कीमत

टोयोटा टाइसर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.73 लाख रुपये है और अब ये एसयूवी डीलरशिप पहुंचना शुरू हो गई है। यानी बहुत जल्द लोगों को सड़कों पर चलती नई अर्बन क्रूजर टाइसर नजर आने लगेगी। ये नई कार मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स पर आधारित है। टोयोटा और मारुति की साझेदारी के अंतर्गत ये छठा प्रोडक्ट है जो भारत में लॉन्च किया गया है। फ्रॉन्क्स के मुकाबले टोयोटा ने टाइसर की कीमत 25,000 रुपये ज्यादा रखी है, वहीं टर्बो वेरिएंट सिर्फ 10,000 रुपये महंगा है।

End Of Feed