Triumph की सबसे सस्ती बाइक के लिए अब इतने में कर सकते हैं बुकिंग, पढ़ें डिटेल्स

Triumph India ने कुछ दिन पहले ही नई Speed 400 और Scrambler 400 X शोकेस की गई हैं। अब कंपनी ने इन बाइक्स की बुकिंग राशि को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया है। जानें क्या है पूरी डिटेल्स।

Triumph Street 400 And Scrambler 400 X

कंपनी ने स्पीड 400 की कीमत का ऐलान कर दिया है जो 2.33 लाख रुपये है।

मुख्य बातें
  • ट्रायम्फ बाइक का बुकिंग अमाउंट बढ़ा
  • कुछ दिन पहले ही भारत में हुईं लॉन्च
  • 2.33 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत

Triumph Bikes Booking Amount: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने कुछ समय पहले ही देश में नई स्पीड 400 और स्क्रैंबलर 400 एक्स बाइक्स से पर्दा हटाया है। इनमें से कंपनी ने स्पीड 400 की कीमत का ऐलान कर दिया है जो 2.33 लाख रुपये है। ट्रायम्फ स्पीड 400 पहले दस हजार ग्राहकों के लिए 2.23 लाख रुपये इंट्रोडक्टरी प्राइस पर उपलब्ध कराई गई थी। अब ताजा जानकारी के अनुसार कंपनी ने इन दोनों बाइक्स की बुकिंग के लिए 2,000 टोकन राशि को बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया है। इसके अलावा ये जानकारी भी सामने आई है कि ट्रायम्फ भारत में स्क्रैंबलर 400 एक्स को अक्टूबर 2023 तक लॉन्च कर सकती है।

कितनी दमदार हैं दोनों बाइक्स?

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने इन दोनों बाइक्स को नया 398.15 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। ये इंजन 8,000 आरपीएम पर 39.5 बीएचपी ताकत और 6,500 आरपीएम पर 37.5 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है और ये स्लिपर-एंड-असिस्ट क्लच के साथ आता है। इसके अलावा अलग-अलग मॉडल्स के हिसाब से दोनों बाइक्स को अलग ट्यूनिंग में पेश किया गया है। दोनों बाइक्स में आगे 43 मिमी यूएसडी फोर्क्स और पीछे अडजस्टेबल गैस चार्ज्ड मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें : 2023 Royal Enfield Bullet 350 भारत में लॉन्च को तैयार, फिर भौकाल मचाएगी बाइक

जोरदार फीचर्स से लैस बाइक्स

दोनों मोटरसाइकिल को ट्रायम्फ ने एलसीडी स्क्रीन वाला नया स्पीडोमीटर दिया है। यहां एलईडी लाइटिंग, डुअल-चैनल एबीएस, राइड बाय वायर, इम्मोबलाइजर और बंद होने वाला ट्रैक्शन कंट्रोल मिला है। इसके अलावा ट्रायम्फ स्क्रैंबलर 400 एक्स के साथ कंपनी ने बंद हो सकते वाला एबीएस भी दिया है। दोनों बाइक्स को अलग व्हील्स दिए गए हैं जिनमें स्ट्रीट 400 के साथ 17 इंच के पहिये मिले हैं, वहीं स्क्रैंबलर 400 एक्स के अगले हिस्से में 19-इंच और पिछले पहिये में 17-इंच के व्हील्स दिए गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited