Triumph की नई Thruxton 400 टेस्टिंग करती दिखी, रॉयल एनफील्ड का टेंशन बढ़ाएगी बाइक
New Triumph Thruxton 400: नई ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 देश में टेस्टिंग करती दिखी है जो इस रेंज में कंपनी की तीसरी मोटरसाइकिल होगी। अब जानकारी मिली रही है कि इसी साल यानी 2025 के मध्य में कहीं इस बाइक की बिक्री शुरू हो जाएगी। इसके अलावा भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में भी ये मोटरसाइकिल देखने को मिल सकती है।
जानकारी मिली रही है कि इसी साल यानी 2025 के मध्य में कहीं इस बाइक की बिक्री शुरू हो जाएगी।
- ट्रायम्फ ला रही नई थ्रक्सटन 400
- भारत में जल्द लॉन्च होगी बाइक
- रॉयल एनफील्ड से होगा मुकाबला
New Triumph Thruxton 400: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ग्राहकों की पसंद के हिसाब से कम दमदार और बजटेड 400 सीसी बाइक्स पर काम कर रही है। अब नई ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 देश में टेस्टिंग करती दिखी है जो इस रेंज में कंपनी की तीसरी मोटरसाइकिल होगी। अब जानकारी मिली रही है कि इसी साल यानी 2025 के मध्य में कहीं इस बाइक की बिक्री शुरू हो जाएगी। इसके अलावा भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में भी ये मोटरसाइकिल देखने को मिल सकती है। कुल किलाकर मार्केट में बहुत जल्द रॉयल एनफील्ड के मुकाबले बिल्कुल नई मोटरसाइकिल की एंट्री होने वाली है।
Triumph Thruxton 400: कितनी दमदार है बाइक
ट्रायम्फ इंडिया ने थ्रक्सटन 400 को स्पीड 400 वाले चेसी पर तैयार किया है, लेकिन ये इसकी बिक्री पर कोई प्रभाव डालने वाली है। ये दोनों बाइक्स काफी अलग होंगी, यहां उन्नत सस्पेंशन और 40 बीएचपी ताकत वाला 398 सीसी इंजन नई थ्रक्सटन 400 के साथ मिलने की संभावना है। इसके अलावा नई मोटरसाइकिल का वजन भी बाकी दोनों मौजूदा बाइक्स के मुकाबले ज्यादा होगा।
Triumph Thruxton 400: लुक और स्टाइल
ट्रायम्फ इंडिया की नई थ्रक्सटन 400 दिखने में काफी आकर्षक और अलग है। इसके अगले हिस्से में हाफ फेयरिंग दी गई है, वहीं पिछला हिस्सा बहुत खुला-खुला सा दिखा है। इसका पूरा हुलिया देखें तो ये ट्रायम्फ की अपनी दमदार फैमिली मेंबर स्पीड ट्रिपल 1200 और थ्रक्सटन 1200 जैसी लगती है। यानी रॉयल एनफील्ड से मुकाबले में ये बाइक लुक और स्टाइल में पीछे नहीं छूटने वाली।
ये भी पढ़ें : Royal Enfield की इस बाइक में यूज कर पाएंगे इंटरनेट, जोरदार फीचर्स से लोडेड
Triumph Thruxton 400: सुपरस्पोर्ट बाइक
बाइक को हाफ फेयरिंग के अलावा नए क्लिप ऑन बार्स मिले हैं जो इसके लुक को ज्यादा अच्छा बनाते हैं। इसके साथ आपको सुपरस्पोर्ट बाइक वाला फील आएगा जो कहीं ना कहीं रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 जैसा है। इसके अलावा कंपनी बाइक के फुटपैग्स को भी सामान्य से कुछ आगे रख सकती है। मतलब इसका ये आपको बैठक का अलग मजा देने वाली है।
Triumph Thruxton 400: अनुमानित कीमत
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया नई थ्रक्सटन 400 को स्पीड 400 और स्क्रैंबलर 400एक्स के बीच की कीमत पर लॉन्च कर सकती है। यहां ट्रायम्फ स्पीड 400 की एक्सशोरूम कीमत जहां 2.40 लाख रुपये है, वहीं स्क्रैंबलर 400एक्स को 2.65 लाख रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 2.50 लाख रुपये कीमत पर नई मोटरसाइकिल की बिक्री शुरू होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Maruti Suzuki Fronx पर बंपर डिस्काउंट, बचत की रकम में खरीद लेंगे 150 CC बाइक
सड़क पर जोरदार पकड़ बनाए रखते हैं यूरोग्रिप टायर्स, कम बजट में चलते हैं लंबा
MG Windsor की कीमत में हुआ 50000 का इजाफा, बैटरी के लिए भी देना होगा ज्यादा पैसा
Nissan India ने सेना के लिए पेश किया बोल्ड फॉर द ब्रेव बोनांजा, सस्ती मिलेगी गाड़ी
Mercedes-Benz India इसी साल लॉन्च करेगी 8 नई कारें, 2024 की बिक्री में तोड़े सारे रिकॉर्ड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited