ट्रायम्फ 400 और 400 एक्स की देश में जोरदार डिमांड, रॉयल एनफील्ड को दे रही टक्कर

Triumph Motorcycle India ने नई Scrambler 400 और 400 X कुछ समय पहले ही लॉन्च की हैं। अब कंपनी को इनके लिए दमदार प्रतिक्रिया मिलना शुरू हो गई है और इसकी बुकिंग का आंकड़ा 20,000 पार हो चुका है।

कंपनी ने अब तक इन दोनों की 20,000 बुकिंग्स हासिल कर ली हैं

मुख्य बातें
  • ट्रायम्फ की नई बाइक्स देश में हिट
  • स्क्रैंबलर 400 और 400 एक्स सफल
  • कंपनी ने हासिल की 20,000 बुकिंग
Triumph Scrambler Bikes Booking: त्योहारों के सीजन में अगर आप नई स्क्रैंबलर बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ट्रायम्फ की दो नई बाइक्स दमदार विकल्प हैं। ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया कुछ समय पहले ही नई स्क्रैंबलर 400 और 400 एक्स बाइक्स लॉन्च की हैं। इन दोनों की एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 2.33 लाख रुपये और 2.63 लाख रुपये रखी गई है। ये दोनों बाइक्स ग्राहकों को काफी पसंद आ रही हैं और कंपनी ने अब तक इन दोनों की 20,000 बुकिंग्स हासिल कर ली हैं। इसके अलावा कंपनी ने ये भी बताया कि दिसंबर या जनवरी के लिए इन बाइक्स का निर्यात भी शुरू किया जाएगा।

क्या कुछ नया मिला

ट्रायम्फ इंडिया ने नई स्क्रैंबलर 400 एक्स के साथ दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स देने के साथ ही रियर एबीएस भी दिया है जिसे बंद किया जा सकता है। इसके अलावा नई बाइक के फीचर्स स्पीड 400 वाले ही हैं। इस कीमत के हिसाब से देखें तो नई स्क्रैंबलर 400 एक्स का भारत में मुकाबला येज्डी स्क्रैंबलर से होगा जिसकी एक्सशोरूम कीमत 2.10 लाख से 2.12 लाख रुपये तक है। हालांकि ताकत और फीचर्स के मामले में येज्डी की ये बाइक ट्रायम्फ के मुकाबले काफी दमदार है। इसके अलावा केटीएम 390 एडवेंचर एक्स से भी ये टक्कर मोल लेगी।
End Of Feed