2025 Triumph Speed 400 मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च, चौड़े टायर्स से लोडेड है नई बाइक

2025 Triumph Speed 400 Launched: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने 2025 मॉडल स्पीड 400 देश में लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 2.40 लाख रुपये है। अपडेटेड मोटरसाइकिल में हुआ सबसे बड़ा बदलाव इसके टायर्स हैं, ये अब पहले से चौड़े और दमदार पकड़ वाले हो गए हैं।

इस बाइक की हाइट बढ़ गई है जिससे इसका स्टांस काफी बेहतर हो गया है

मुख्य बातें
  • 2025 ट्रायम्फ स्पीड 400 भारत में लॉन्च
  • 2.40 लाख रुपये है एक्सशोरूम कीमत
  • कई बदलावों के साथ आई Speed 400
2025 Triumph Speed 400 Launched: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने अपडेटेड स्पीड 400 लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 2.40 लाख रुपये है। बाइक के 2025 मॉडल की कीमत इसके पिछले मॉडल के मुकाबले 6,000 रुपये ज्यादा है। अपडेटेड मोटरसाइकिल में हुआ सबसे बड़ा बदलाव इसके टायर्स हैं, ये अब पहले से चौड़े और दमदार पकड़ वाले हो गए हैं। टायर मोटे हो जाने से बाइक की सीट की हाइट बढ़ गई है, वहीं इसके ग्राउंड क्लीयरेंस में भी मामूली बढ़ोतरी हुई है। कुल मिलाकर इस बाइक की हाइट बढ़ गई है जिससे इसका स्टांस काफी बेहतर हो गया है।

और कितनी बदली नई बाइक

ट्रायम्फ ने 2024 स्पीड 400 बाइक को बदली हुई सीट दी गई है जो अब 10 मिमी फोम पैडिंग के साथ आई है। कंपनी का कहना है कि सीट में अलग से दी गई पैडिंग के बावजूद बाइक के ग्राउंड क्लीयरेंस को पहले जैसा बनाने के लिए सीट को रीप्रोफाइल किया गया है। नई स्पीड 400 के साथ अब सामान्य तौर पर ग्राहकों को अडजस्टेबल हैंड लीवर्स मिले हैं। अंत में बाइक को नए रंगों के साथ लॉन्च किया गया है, वहीं एग्ज्हॉस्ट सिस्टम पर ब्लैक फिनिश मिला है।
End Of Feed