त्योहारी सीजन के लिए नए रंग में आई Triumph Scrambler 400 X, अन्य कोई बदलाव नहीं

Triumph Scrambler 400X New Colour: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने स्क्रैंबलर 400एक्स को नए रंग में पेश किया है जिसे पर्ल मैटेलिक व्हाइट नाम दिया गया है। इसके अलावा बाइक को ब्लैक फिनिश दिया गया है, यानी ये बाइक अब ब्लैक और व्हाइट हो गई है जो आकर्षक नजर आ रही है।

ये बाइक अब ब्लैक और व्हाइट हो गई है जो आकर्षक नजररही है

मुख्य बातें
  • ट्रायम्फ स्क्रैंबलर 400एक्स नए रंग में पेश
  • बाइक को मिला नया पर्ल मैटेलिक व्हाइट
  • पिछले साल इसी महीने लॉन्च हुई बाइक

Triumph Scrambler 400X New Colour: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने पिछले साल इसी महीने नई स्क्रैंबलर 400 और 400 एक्स बाइक्स भारत में लॉन्च की थीं। अब कंपनी ने स्क्रैंबलर 400एक्स को नए रंग में पेश किया है जिसे पर्ल मैटेलिक व्हाइट नाम दिया गया है। इसके अलावा बाइक को ब्लैक फिनिश दिया गया है, यानी ये बाइक अब ब्लैक और व्हाइट हो गई है जो आकर्षक नजर आ रही है। बता दें कि कंपनी ने कुछ समय पहले ही भारत में नई ट्रायम्फ स्पीड टी4 और ट्रायम्फ स्पीड 400 अपडेट करके लॉन्च की है। कुल मिलाकर त्योहारी सीजन के लिए इस ताजा अंदाज सिर्फ नए रंग के साथ कंपनी ने दिया है।

क्या कुछ नया मिला

ट्रायम्फ इंडिया ने नई स्क्रैंबलर 400 एक्स के साथ दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स देने के साथ ही रियर एबीएस भी दिया है जिसे बंद किया जा सकता है। इसके अलावा नई बाइक के फीचर्स स्पीड 400 वाले ही हैं। इस कीमत के हिसाब से देखें तो नई स्क्रैंबलर 400 एक्स का भारत में मुकाबला येज्डी स्क्रैंबलर से होगा जिसकी एक्सशोरूम कीमत 2.10 लाख से 2.12 लाख रुपये तक है। हालांकि ताकत और फीचर्स के मामले में येज्डी की ये बाइक ट्रायम्फ के मुकाबले काफी दमदार है। इसके अलावा केटीएम 390 एडवेंचर एक्स से भी ये टक्कर मोल लेगी।

End Of Feed