Triumph ने हटाया स्ट्रीट 400 और स्क्रैंबलर 400 एक्स से पर्दा, 5 जुलाई को भारत में होंगी लॉन्च

Triumph India ने नई Street 400 और Scrambler 400 X से पर्दा हटा लिया है जिन्हें देश में 5 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने बजाज के साथ मिलकर इन बाइक्स को बनाया है जो रॉयल एनफील्ड से मुकाबला करेंगी।

स्टाइ डिजाइ मामल मे दोनो जोरदा बाइक् है जिसक सा दमदा इंज मिल

मुख्य बातें
  • ट्रायम्फ ने पेश की दो नई बाइक्स
  • 5 जुलाई को भारत में लॉन्च होंगी
  • रॉयल एनफील्ड से करेंगी मुकाबला

Triumph Street 400 And Scrambler 400 X: ट्रायम्फ ने भारत में रॉयल एनफील्ड का मुकाबला करने के लिए 2 नई मोटरसाइकिल से पर्दा हटा लिया है। ट्रायम्फ स्ट्रीट 400 और स्क्रैंबलर 400 एक्स ग्लोबल मार्केट में पेश की गई हैं और 5 जुलाई को ये दोनों भारत में लॉन्च की जाएंगी। दिलचस्प बात ये है कि बजाज ऑटो ने इनका उत्पादन किया है। ट्रायम्फ इंडिया ने कहा है कि 2,000 रुपये टोकन के साथ इन बाइक्स की बुकिंग शुरू कर दी गई है और 7 जुलाई से ग्राहकों को डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी। स्टाइल और डिजाइन के मामले में दोनों जोरदार बाइक्स हैं जिसके साथ दमदार इंजन भी मिला है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : Honda Activa ने तो गजब कर दिया, 22 साल में 3 करोड़ लोगों की सवारी बना स्कूटर

संबंधित खबरें

कितनी दमदार हैं दोनों बाइक्स?

संबंधित खबरें
End Of Feed