Royal Enfield गुरिल्ला की टक्कर में आई नई Triumph T4, कीमत जान तुरंत खरीद लेंगे

New Triumph T4 Launched In India: रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की टक्कर में ट्रायम्फ ने नई टी4 लॉन्च की है। नई बाइक को ट्रायम्फ स्पीड 400 के साथ लॉन्च किया है जो अब कंपनी की सबसे सस्ती 400 सीसी मोटरसाइकिल बन गई है। कीमत कम करने के साथ-साथ कंपनी ने टी4 को बिल्कुल बेसिक बाइक बना दिया है।

नई बाइक ंपनी की सबसे सस्ती 400 सीसी मोरसइकि बन गई

मुख्य बातें
  • Triumph T4 बाइक भारत में हुई लॉन्च
  • 2.17 लाख रुपये है एक्सशोरूम कीमत
  • रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 से टक्कर

New Triumph T4 Launched In India: ट्रायम्फ ने भारतीय मार्केट में नई स्पीड टी4 मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 2.17 लाख रुपये है। नई बाइक को ट्रायम्फ स्पीड 400 के साथ लॉन्च किया है जो अब कंपनी की सबसे सस्ती 400 सीसी मोटरसाइकिल बन गई है। कीमत कम करने के साथ-साथ कंपनी ने टी4 को बिल्कुल बेसिक बाइक बना दिया है। इसे सामान्य हार्डवेयर और मौजूदा 400 सीसी बाइक्स वाला रीट्यून किया इंजन दिया गया है। यानी इसके साथ आपको कुछ नयापन नहीं मिलने वाला, लेकिन इसकी कीमत पहले से काफी कम हो गई है।

दिखने में काफी आकर्षक बाइक

ट्रायम्फ की स्पीड टी4 के साथ समान डिजाइन मिला है जैसा स्टैंडर्ड स्पीड 400 के साथ मिलता है। इसमें गोल एलईडी हेडलैंप, तराशा हुआ फ्यूल टैंक, सिंगल पीस सीट, अलॉय व्हील्स, एग्ज्हॉस्ट और टेललैंप शामिल हैं। इसके साथ स्पीड 400 वालास ऐनलॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्ट से जुड़ा एलसीडी स्क्रीन दिया गया है। जो बाइक में बदलाव हुआ है वो नए रंग - मेटैलिक व्हाइट, कॉकटेल वाइन रेड और फैंटम ब्लैक हैं। जो फीचर्स इसके साथ नहीं मिले हैं उनमें ट्रैक्शन कंट्रोल आता है।

End Of Feed