टर्की पुलिस ने बिना करोड़ों खर्च किए अपने बेड़े में शामिल कीं लग्जरी कारें, दुबई भी फेल

दुबई पुलिस की तर्ज पर टर्की पुलिस ने भी अपने बेड़े में कई लग्जरी कारें शामिल की हैं, लेकिन इनके लिए कोई पैसा खर्च नहीं किया है। पुलिस ने ये कारें एक ड्रग ट्रैफिकर और उसके गुर्गों पर दबिश डाल जब्त की हैं।

इन कारों के साथ अब इस देश का पुलिस विभाग दुबई के पुलिसवालों को टक्कर दे रहा है

मुख्य बातें
  • टर्की पुलिस अब चलाएगी लग्जरी कारें
  • ड्रग ट्रैफिकर और उसके गुर्गों से जब्त
  • 23 लग्जरी और स्पोर्ट्स कारें सीज हुईं

Turky Police Luxury Cars: अक्सर आपको दुबई पुलिस डिपार्टमेंट में शामिल होती लग्जरी कारों और बाइक्स की खबर मिलती रहती होगी। टर्किश पुलिस ने भी कुछ ऐसा ही काम किया है, लेकिन मोटी रकम खर्च किए बिना। टर्किश पुलिस फोर्स ने वहां के ड्रग माफिया के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है और इनसे जब्त किए सभी वाहनों को अपने बेड़े में शामिल किया है। इनमें कई तूफानी रफ्तार वाली और लग्जरी कारें शामिल हैं। एक वीडियो शेयर करते हुए टर्की पुलिस ने सभी कारें शोकेस की हैं। इन कारों के साथ अब इस देश का पुलिस विभाग दुबई के पुलिसवालों को टक्कर दे रहा है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कौन-कौन सी कारें

अब टर्की पुलिस के बेड़े में बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, इलेक्ट्रिक पॉर्श तायकान, फरारी 458 और गोल्फ जीआर जैसी कारें शामिल हैं। इसके अलावा रेंज रोवर स्पोर्ट और मर्सिडीज-बेंज जीएलएस जैसी एसयूवी भी कलेक्शन में शामिल हैं। पुलिस ने कुल 23 गाड़ियां जब्त की हैं जिनमें से ज्यादातर पुलिस क्रूजर के रूप में काम कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि टर्की पुलिस ने ये सभी कारें एक ही ऑपरेशन में जब्त की हैं जिसे एक ड्रग ट्रैफिकर के खिलाफ छेड़ा गया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed