टर्की पुलिस ने बिना करोड़ों खर्च किए अपने बेड़े में शामिल कीं लग्जरी कारें, दुबई भी फेल
दुबई पुलिस की तर्ज पर टर्की पुलिस ने भी अपने बेड़े में कई लग्जरी कारें शामिल की हैं, लेकिन इनके लिए कोई पैसा खर्च नहीं किया है। पुलिस ने ये कारें एक ड्रग ट्रैफिकर और उसके गुर्गों पर दबिश डाल जब्त की हैं।
इन कारों के साथ अब इस देश का पुलिस विभाग दुबई के पुलिसवालों को टक्कर दे रहा है।
- टर्की पुलिस अब चलाएगी लग्जरी कारें
- ड्रग ट्रैफिकर और उसके गुर्गों से जब्त
- 23 लग्जरी और स्पोर्ट्स कारें सीज हुईं
Turky Police Luxury Cars: अक्सर आपको दुबई पुलिस डिपार्टमेंट में शामिल होती लग्जरी कारों और बाइक्स की खबर मिलती रहती होगी। टर्किश पुलिस ने भी कुछ ऐसा ही काम किया है, लेकिन मोटी रकम खर्च किए बिना। टर्किश पुलिस फोर्स ने वहां के ड्रग माफिया के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है और इनसे जब्त किए सभी वाहनों को अपने बेड़े में शामिल किया है। इनमें कई तूफानी रफ्तार वाली और लग्जरी कारें शामिल हैं। एक वीडियो शेयर करते हुए टर्की पुलिस ने सभी कारें शोकेस की हैं। इन कारों के साथ अब इस देश का पुलिस विभाग दुबई के पुलिसवालों को टक्कर दे रहा है।
कौन-कौन सी कारें
अब टर्की पुलिस के बेड़े में बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, इलेक्ट्रिक पॉर्श तायकान, फरारी 458 और गोल्फ जीआर जैसी कारें शामिल हैं। इसके अलावा रेंज रोवर स्पोर्ट और मर्सिडीज-बेंज जीएलएस जैसी एसयूवी भी कलेक्शन में शामिल हैं। पुलिस ने कुल 23 गाड़ियां जब्त की हैं जिनमें से ज्यादातर पुलिस क्रूजर के रूप में काम कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि टर्की पुलिस ने ये सभी कारें एक ही ऑपरेशन में जब्त की हैं जिसे एक ड्रग ट्रैफिकर के खिलाफ छेड़ा गया था।
एक साथ दी दबिश
पुलिस द्वारा चलाए गए इस ऑफरेशन में ड्रग ट्रैफिकर के साथ उसके करीब 36 गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन्हीं से ये लग्जरी कारें बरामद हुई हैं। अब पुलिस माफिया के खिलाफा माफिया की कारों को ही इस्तेमाल करने वाली है। पुलिस ने इस कारों के इस्तेमाल को लेकर अदालत में याचिका दायर की थी, अदालत ने इसकी मंजूरी देने में भी ज्यादा समय नहीं लगाया। अब दुबई की तर्ज पर आपको इस्तांबुल में आपको शानदार कारें पुलिस पेट्रोलिंग में इस्तेमाल करते नजर आएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited