TVS Apache RR 310: ज्यादा दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई अपाचे RR 310, इतनी है कीमत

TVS ने आज भारत में अपाचे RR 310 को 2.75 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है। बाइक में बहुत से छोटे बाद अपग्रेड देखने को मिलते हैं। बाइक का सबसे बड़ा अपग्रेड, बाइक का इंजन है जिसे पहले से काफी पावरफुल कर दिया गया है। आइये जानते हैं कि बाइक में और क्या कुछ खास है।

TVS Apache RR 310

TVS Apache RR 310: TVS जानी मानी भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है और भारत में कंपनी की बाइक्स के साथ-साथ कंपनी के स्कूटर्स को भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। आज TVS ने भारत में रफ्तार के शौकीनों को नया तोहफा दिया है। पिछले काफी समय से लोग TVS अपाचे RR 310 के अपडेटेड मॉडल के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे। आज इस इंतजार को खत्म करते हुए TVS ने अपाचे RR 310 को 2.75 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। अगर आप अपाचे RR 310 का टॉप मॉडल लेना चाहते हैं तो आपको 3.25 लाख रुपये खर्च करने होंगे। आइये जानते हैं बाइक के खास फीचर्स के बारे में।

इंजन हुआ ज्यादा दमदार

TVS अपाचे RR 310 में पहले के मुकाबले ज्यादा दमदार इंजन ऑफर किया जा रहा है। बाइक में अब आपको ज्यादा पावरफुल इंजन मिलता है और यह इंजन 38 हॉर्सपावर और 29nm का टॉर्क जनरेट करता है। पिछले मॉडल में मौजूद इंजन सिर्फ 34 हॉर्सपावर ही जनरेट करता था। इंजन में पहले से बड़े पिस्टन दिए गए हैं और साथ ही बाइक में पहले से बड़ा एयरबॉक्स देखने को मिलता है जिसकी वजह से बाइक परफॉरमेंस के मामले में पहले से काफी बेहतर हो गई है।

End Of Feed