Iron Man और Black Panther पर बनी TVS Raider 125 हुई लॉन्च, जानें कितनी है कीमत

इस बाइक के बारे में बात करें तो 2021 में टीवीएस ने भारत में रेडर 125 लॉन्च की थी, इसके साथ आक्रामक लुक वाले एलईडी हेडलैंप और डीआरएल दिए गए हैं।

ाइ ें ि यर ्लै ैंथ धारि

मुख्य बातें
  • TVS सुपर स्क्वाड एडिशन लॉन्च
  • 98,919 रुपये बाइक की कीमत
  • Iron Man और ब्लैक पैंथर थीम

TVS Raider Squad Edition: टीवीएस मोटर कंपनी ने मार्वल से प्रेरित रेडर सुपर स्क्वाड एडिशन लॉन्च कर दिया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 98,919 रुपये रखी है। इस स्पेशल एडिशन को आयरन मैन और ब्लैक पैंथर से प्ररित होकर तैयार किया गया है जो मार्वल कॉमिक्स के कैरेक्टर हैं। इस बाइक के बारे में बात करें तो 2021 में टीवीएस ने भारत में रेडर 125 लॉन्च की थी, इसके साथ आक्रामक लुक वाले एलईडी हेडलैंप और डीआरएल दिए गए हैं। पिछले हिस्से में भी एलईडी टेललैंप्स लगाए गए हैं। इस बाइक के साथ अब दो नए पेंट दिए गए हैं जो आयरन मैन और ब्लैक पैंथर पर आधारित हैं।

संबंधित खबरें

कितना दमदार है बाइक का इंजन

संबंधित खबरें

टीवीएस रेडर के सुपर स्क्वाड एडिशन को पहले जैसो 124.8 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। इंजन एयर कूल्ड और फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक में आता है। ये 7,500 आरपीएम पर 11.8 बीएचपी ताकत और 6,000 आरपीएम पर 11.2 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। लुक और स्टाइल में नई बाइक पैसा वसूल है और दमदार इंजन के साथ रोजाना इस्तेमाल के लिए भी ये जोरदार विकल्प बनी हुई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed