TVS iQube: TVS के इलेक्ट्रिक स्कूटर का सेलिब्रेशन एडिशन हुआ लॉन्च, इन खास फीचर्स से है लैस
जानी मानी भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS ने हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने स्कूटर के इस स्पेशल एडिशन को सेलिब्रेशन एडिशन का नाम दिया है। आइये जानते हैं TVS के इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेलिब्रेशन एडिशन में आपको क्या कुछ खास फीचर्स मिलते हैं।
TVS के इलेक्ट्रिक स्कूटर का सेलिब्रेशन एडिशन हुआ लॉन्च, इन खास फीचर्स से है लैस
TVS iQube: TVS जानी-मानी भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है और भारत में इस कंपनी के स्कूटर्स और बाइक्स को काफी पसंद भी किया जाता है। कंपनी के सबसे पॉपुलर स्कूटर्स में iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल है। हाल ही में कंपनी ने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है और इसे सेलिब्रेशन एडिशन का नाम दिया है। कंपनी द्वारा यह स्कूटर भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस से कुछ समय पहली ही लॉन्च किया गया है। इसीलिए माना जा रहा है कि इस स्कूटर का स्पेशल एडिशन भारत की आजादी के जश्न का हिस्सा है। भारत में इस स्कूटर के दो स्पेशल वेरिएन्ट्स लॉन्च किये गए हैं और इनकी कीमत 1,19,628 रुपये से लेकर 1,29,490 रुपये के बीच है।
TVS iQube: क्या है नया ?
स्कूटर के डिजाइन में हालांकि कुछ बहुत बड़े बदलाव देखने को नहीं मिलते हैं, लेकिन स्कूटर में कुछ नए और आकर्षक डिजाईन एलिमेंट जरुर हैं। स्कूटर अब आपको ड्यूल टोन कलर ऑप्शन के साथ भी मिल जाता है और साथ ही आपको स्कूटर पर सेलिब्रेशन एडिशन की बैजिंग भी देखने को मिलती है। आपको बता दें देश भर में इन स्कूटर्स की केवल 1000 यूनिट्स ही तैयार की जायेंगी।
यह भी पढ़ें: Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शुरू की 6 नई फ्लाइट्स, इन रूट्स पर भरेंगी उड़ान
TVS iQube: बैटरी और रेंज
स्कूटर में आपको 3.4 kWh की बैटरी मिलती है। स्कूटर में स्टैण्डर्ड मॉडल वाले सारे फीचर्स भी मौजूद हैं। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक की दूरी को तय कर सकता है। कंपनी ने स्कूटर के स्पेशल एडिशन के भी दो वेरिएंट लॉन्च किये हैं जिनमें से एक सेलिब्रेशन एडिशन है और दूसरा S सेलिब्रेशन एडिशन है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
नई Kia Syros की पिछली सीट्स होंगी रिक्लाइनर, छोटी कार में फैल के बैठ सकेंगे
Tata Tiago EV को मिला अपडेटे, 8 लाख रुपये से भी कम है शुरुआती कीमत
Toyota Urban Cruiser Electric SUV से हटा पर्दा, बहुत जल्द भारत में लॉन्च होगी EV
नई Kia Carnival पर मिलने लगी लंबी वेटिंग, 64 लाख रुपये है लिमोजिन की कीमत
Honda Amaze के ZX वेरिएंट पर टूट पड़े ग्राहक, कुल बुकिंग का 60 फीसदी इसी के लिए
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited