TVS ने वापस मंगवाए iQube स्कूटर, कस्टमर की शिकायत पर एक्शन में आई कंपनी

जानी मानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS को हाल ही में अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube की कुछ यूनिट्स को वापस मंगवाना पड़ा है। दरअसल कुछ समय पहले ही एक कस्टमर की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस विडियो में स्कूटर का फ्रेम टूटा हुआ है। अब इसी वजह से TVS ने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुछ यूनिट्स को जांच के लिए वापस मंगवाने का फैसला किया है।

TVS ने वापस मंगवाए iQube स्कूटर, वजह जानकर चकरा जाएगा दिमाग

TVS iQube: TVS जानी मानी भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है। हाल ही में TVS के पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस वीडियो में स्कूटर का फ्रेम टूटा हुआ नजर आ रहा था और यह वीडियो खुद कस्टमर ने शिकायत करने के लिए बनाई थी, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। अब TVS ने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुछ यूनिट्स को जांच के लिए वापस मंगवाने का फैसला किया है।

किन यूनिट्स को मंगवाया जाएगा वापस

TVS ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि 10 जुलाई 2023 से लेकर 9 सितंबर 2023 के बीच बनाई गई TVS iQube की यूनिट्स को वापस मंगवाया जायेगा। वापस मंगवाई गई TVS iQube की यूनिट्स की ब्रिज ट्यूब चेक की जाएगी। कंपनी का कहना है कि लंबे समय तक स्कूटर के इस्तेमाल के दौरान किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए स्कूटर की जांच की जाएगी।

End Of Feed