TVS ने वापस मंगवाए iQube स्कूटर, कस्टमर की शिकायत पर एक्शन में आई कंपनी
जानी मानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS को हाल ही में अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube की कुछ यूनिट्स को वापस मंगवाना पड़ा है। दरअसल कुछ समय पहले ही एक कस्टमर की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस विडियो में स्कूटर का फ्रेम टूटा हुआ है। अब इसी वजह से TVS ने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुछ यूनिट्स को जांच के लिए वापस मंगवाने का फैसला किया है।
TVS ने वापस मंगवाए iQube स्कूटर, वजह जानकर चकरा जाएगा दिमाग
TVS iQube: TVS जानी मानी भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है। हाल ही में TVS के पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस वीडियो में स्कूटर का फ्रेम टूटा हुआ नजर आ रहा था और यह वीडियो खुद कस्टमर ने शिकायत करने के लिए बनाई थी, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। अब TVS ने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुछ यूनिट्स को जांच के लिए वापस मंगवाने का फैसला किया है।
किन यूनिट्स को मंगवाया जाएगा वापस
TVS ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि 10 जुलाई 2023 से लेकर 9 सितंबर 2023 के बीच बनाई गई TVS iQube की यूनिट्स को वापस मंगवाया जायेगा। वापस मंगवाई गई TVS iQube की यूनिट्स की ब्रिज ट्यूब चेक की जाएगी। कंपनी का कहना है कि लंबे समय तक स्कूटर के इस्तेमाल के दौरान किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए स्कूटर की जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें: MS Dhoni-Inspired Citroen: सिट्रोएन लॉन्च करेगी टीम धोनी के एडिशन वाली कारें, मिल सकते हैं ये खास फीचर्स
नहीं लगेगा एक भी पैसा
कंपनी ने यह भी बताया है कि इस मामले से संबंधित कस्टमर्स से कंपनी या फिर डीलर खुद संपर्क करेंगे। स्कूटर के फ्रेम में किसी भी तरह की रिपेयरिंग या फिर किसी पार्ट को बदलने के लिए कस्टमर्स से किसी भी तरह का कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि कितनी यूनिट्स को वापस मंगवाया जाएगा। आपको बता दें कि TVS iQube, भारत के सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से एक है और इस स्कूटर में 2.2 किलोवाट से 5.5 किलोवाट बैटरी वाले ऑप्शन भी मौजूद हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited