TVS Jupiter में लग गए CNG के पंख, एक किलो में चलेगा 84 किलोमीटर

TVS Jupiter CNG: भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 (Bharat Mobility Expo 2025) का आगाज हो चुका है। TVS ने हाल ही में दुनिया का पहला CNG से चलने वाला स्कूटर, TVS जुपिटर CNG (TVS Jupiter CNG) एक्सपो के दौरान पेश किया है। यह स्कूटर CNG के साथ-साथ पेट्रोल से भी चलेगा। यहां हम आपको TVS जुपिटर CNG के खास फीचर्स और अन्य जरूरी जानकारी के बारे में बता रहे हैं।

TVS Jupiter में लग गए CNG के पंख

TVS Jupiter CNG: भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 (Auto Expo 2025) का आगाज हो चुका है और भारत को CNG से चलने वाला पहला स्कूटर भी मिल चुका है। हाल ही में जानी-मानी बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी TVS ने ऑटो एक्सपो 2025 में जुपिटर CNG स्कूटर (TVS Jupiter CNG) पेश किया है। यह स्कूटर CNG के साथ-साथ पेट्रोल से भी चलेगा। गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही दुनिया की पहली CNG बाइक बजाज मोटर्स द्वारा पेश की गई थी। अब भारत की तरफ से दुनिया का पहला CNG से चलने वाला स्कूटर भी पेश किया जा चुका है। आइये TVS जुपिटर CNG के खास फीचर्स के बारे में जानते हैं।

TVS जुपिटर CNG: इंजन और ताकत

कंपनी का दावा है कि TVS जुपिटर CNG एक किलो CNG में 84 किलोमीटर तक की माइलेज ऑफर करेगा। इंजन की बात करें तो इस CNG स्कूटर में 124.8cc का सिंगल सिलेंडर इंजन ऑफर किया जाएगा जो 7.2 हॉर्सपावर और 9.4nm का टॉर्क जनरेट करेगा। TVS जुपिटर का पेट्रोल वेरिएंट 8.1 हॉर्सपावर और 10.1nm का टॉर्क जनरेट करता है। TVS जुपिटर CNG में सीट के नीचे कोई स्टोरेज स्पेस नहीं है क्योंकि यहीं CNG टैंक फिट किया गया है।

End Of Feed