TVS ने लॉन्च की 60,000 रुपये से भी सस्ती बाइक, जोरदार माइलेज के साथ मिला धांसू लुक

Most Affordable TVS Radeon 110: टीवीएस ने 60,000 रुपये से भी कम कीमत पर एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च की है जो किफायती होने के साथ दिखने में भी काफी आकर्षक है। यहां हम आपको टीवीएस रेडियन के नए बेस वेरिएंट की जानकारी दे रहे हैं जो अब मिड लेवल डिजी ड्रम वेरिएंट से 17,514 रुपये सस्ता है।

टीवीएस रेडियन 110 के नए बेस वेरिएंट की कीमत 59,880 रुपये है

मुख्य बातें
  • सबसे सस्ती टीवीएस रेडियन 110 लॉन्च
  • 60,000 रुपये ये भी कम कीमत पर आई
  • पिछले बेस मॉडल से 17,514 रुपये सस्ती
Most Affordable TVS Radeon 110: टीवीएस मोटर कंपनी ने त्योहारी सीजन की बंपर खरीद से ठीक पहले ग्राहकों के लिए एक जोरदार विकल्प पेश किया है। कंपनी ने 60,000 रुपये से भी कम कीमत पर एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च की है जो किफायती होने के साथ दिखने में भी काफी आकर्षक है। यहां हम आपको टीवीएस रेडियन के नए बेस वेरिएंट की जानकारी दे रहे हैं जो अब मिड लेवल डिजी ड्रम वेरिएंट से 17,514 रुपये सस्ता है। टीवीएस रेडियन 110 के नए बेस वेरिएंट की कीमत 59,880 रुपये है और ये इस बाइक के डिस्क ब्रेक वेरिएंट से 21,514 रुपये सस्ता है।

कितना दमदार है इंजन

नई टीवीएस रेडियन 110 के साथ 109.7 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 8.08 बीएचपी ताकत और 8.7 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। रोजाना के इस्तेमाल वाली इस सवारी मोटरसाइकिल के साथ डिजिटल क्लस्टर मिलता है, लेकिन इसके बेस वेरिएंट में ये फीचर नदारद है। कंपनी ने इसकी जगह बाइक में डुअल पॉड फुल ऐनेलॉग स्पीडोमीटर दिया है जिसपर मिलने वाली जानकारी आसानी से पढ़ी जा सकती है। ग्राहकों को सी-टाइप यूएसबी चार्जिंग भी मिलेगी जो आज की तारीख में बहुत उपयोगी फीचर बन चुका है।
End Of Feed