मिडनाइट ब्लू कलर में लॉन्च हुई नई TVS Ronin 225, कीमत भी 15,000 रुपये कम

TVS Ronin 225 New Colour Scheme: कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को मिडनाइट ब्लू रंग में पेश किया है जो फ्लोरेसेंट ग्रीन एक्सेंट में आया है। त्योहारी सीजन के लिए कंपनी की तैयारियां जारी हैं और इसी कड़ी में कीमत में कटौती की गई है। टीवीएस ने रानिन की कीमत 15,000 रुपये घटाई है।

TVS Ronin 225 New Midnight Blue Colour

कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को मिडनाइट ब्लू रंग में पेश किया है जो फ्लोरेसेंट ग्रीन एक्सेंट में आया है।

मुख्य बातें
  • टीवीएस रोनिन का नया कलर पेश
  • मिडनाइट ब्लू और फ्लोरेसेंट ग्रीन
  • 15,000 रुपये घटी इसकी कीमत
TVS Ronin 225 New Colour Scheme: TVS ने हाल ही में Ronin 225 अर्बन स्क्रैंबलर मोटरसाइकिल की कीमत 15,000 रुपये घटाई है। अब इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.35 लाख रुपये हो गई है जो 225 सीसी इंजन के हिसाब से काफी आकर्षक है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को मिडनाइट ब्लू रंग में पेश किया है जो फ्लोरेसेंट ग्रीन एक्सेंट में आया है। त्योहारी सीजन के लिए कंपनी की तैयारियां लगातार जारी हैं और इसी कड़ी में कीमत में कटौती की गई है। रोनिन को कंपनी ने आकर्षक प्रीमियम अंदाज में लॉन्च किया है जो पहली नजर में ही ग्राहकों को खासा ध्यान खींचने वाली है।

रॉयल एनफील्ड से करेगी मुकाबला

नई TVS रोनिन का मुकाबला रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 के साथ येज्डी स्क्रैंबलर जैसी कई अन्य बाइक्स से जारी है। तगड़े डुअल पर्पज टायर्स के साथ नई बाइक बहुत मजबूत लग रही है, वहीं इसका दमदार ग्राउंड क्लियरेंस और सुनहरे फोर्क्स इसे और भी कूल लुक देते हैं। यहां एलईडी लाइट्स और गोल हेडलैंप्स इसके मॉडर्न अंदाज और रेट्रो थीम को और निखारते हैं। बाइक को पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ पतला बेजल दिया गया है जो TVS के पेटेंट स्मार्टकनेक्ट ब्लूटूथ फीचर के साथ आता है।

आवाज पर काम करती है बाइक

नई रोनिन के साथ वॉइस असिस्ट फीचर भी दिया गया है जो इसे काफी जोरदार विकल्प बनाता है। ये टू-व्हीलर इंडस्ट्री में पहली बार दिया गया फीचर है। बाइक का पिछला हिस्सा भी अच्छे लुक के साथ आया है जो इसे असल में अर्बन स्क्रैंबलर वाला लुक देता है। कंपनी का दावा है कि रोनिन के साथ इंटेलिजेंट इलेक्ट्रॉनिक आर्किटेक्चर दिया गया है जो इंजन मैनेजमेंट सिस्टम, एबीएस और कई सारे अन्य फंक्शन कंट्रोल करता है।

दमदार इंजन वाली मोटरसाइकिल

TVS मोटर कंपनी ने नई रोनिन के साथ 225.9 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो 7750 आरपीएम पर 15.01 किलोवाट पावर और 3750 आरपीएम पर 19.93 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है और कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 120 किमी/घंटा है। कंपनी ने ये दावा भी किया है कि नई रोनिन के साथ यूनीक टोनल कैरेक्टर दिया गया है जो इसके परफॉर्मेंस को बहुत स्मूद बनाता है, इसके अलावा बाइक के साथ सायलेंट स्टार्ट सिस्टम भी मिला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited