TVS ने लॉन्च की 2023 Apache RTR 310, गर्मी में नहीं लगेगा सीट पर बैठने से डर
TVS Motor Company ने नई Apache RTR 310 बाइक भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.43 लाख रुपये है। कंपनी ने इस बाइक को जोरदार स्टाइल और डिजाइन दी है जो काफी आकर्षक है।
नई बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.43 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 2.64 लाख तक जाती है।
- New TVS Apache RTR 310
- शुरुआती कीमत 2.43 लाख रुपये
- जोरदार लुक और धाकड़ फीचर्स
2023 TVS Apache RTR 310: टीवीएस मोटर कंपनी ने आखिरकार भारत में नई अपाचे आरटीआर 310 लॉन्च कर दी है जो फुली फेयर्ड आरआर 310 का नेकेड स्ट्रीट मॉडल है। नई बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.43 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 2.64 लाख तक जाती है। इस कीमत के साथ ये आरटीआर रेंज की सबसे महंगी मोटरसाइकिल बन गई है। टीवीएस ने नई अपाचे आरटीआर 310 के साथ दो बीटीओ प्लेटफॉर्म भी दिए हैं जिनमें डायनामिक किट की कीमत 18,000 रुपये है और डायनामिक प्रो किट की कीमत 22,000 रुपये रखी गई है। इसके अलावा सेपांग ब्लू कलर के लिए अलग से 10,000 रुपये चुकाने होंगे।
दिखने में जोरदार है बाइक
संबंधित खबरें
नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 दिखने में बहुत जोरदार है और इसे बेहतरीन स्टाइल और डिजाइन दी गई है। यहां दो हिस्सों में बंटा एलईडी हेडलैंप इसके चेहरे को बहुत आक्रामक बनाता है और ये रफ्तार बढ़ने के साथ-साथ ज्यादा लाइट देने लगते हैं। अगले और पिछले हिस्से में क्रमशः यूएसडी फोर्क्स और मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स के अलावा डुअल चैनल एबीएस भी यहां मिला है, इसके अलावा 17-इंच के अलॉय व्हील्स रेडियल टायर्स से लैस हैं।
ये भी पढ़ें : 38,000 रुपये देकर घर ला सकते हैं नई हीरो करिज्मा, जानें कितनी बनेगी मासिक किस्त
आज के जमाने वाले फीचर्स
नई अपाचे आरटीआर 310 के साथ पूरी तरह डिजिटल नया 5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल लिया गया है जो ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला है। बाइक को 5 राइडिंग मोड्स मिले हैं। दिलचस्प है कि कंपनी ने इस बाइक को प्रो किट में क्लाइमेट कंट्रोल सीट दी है जो मौसम के हिसाब से ठंडी या गर्म होती हैं। यानी ठंड में गर्म हो जाएंगी और गर्मी में जब बाइक की सीट पर बैठने में बाकी लोगों को डर लगेगा, वहीं इस बाइक की सीट ठंडी होगी।
कितना दमदार है इंजन
टीवीएस ने नई अपाचे आरटीआर 310 के साथ समान 312 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है जो 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आया है। ये दमदार इंजन 35.1 बीएचपी ताकत और 28.7 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक का गियरबॉक्स स्लिपर क्लच से लैस है। ये बाइक बहुत फुर्तीली है और सिर्फ 2.81 सेकंड में ही 0-60 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 150 किमी/घंटा है। कंपनी ने बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है और 3,100 रुपये टोकन के साथ इसे बुक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
ऑटोमोटिव जगत से जुड़े हर दिलचस्प और महत्वपूर्ण खबर हम यहां आपको समय पर देंगे। चाहे कारें हों या बाइक्स, इलेक्ट्रिक हो या हाईब्रिड सबके बारे में सच्ची औ...और देखें
डीलरशिप पहुंचना शुरू हुई नई जनरेशन Dzire, जल्द मिलने लगेगी इसकी टेस्ट ड्राइव
जल्द भारत में लॉन्च हो सकती है नई Hyundai Creta EV, टेस्टिंग करता दिखा प्रोडक्शन मॉडल
Hyundai Verna खरीदने का है प्लान तो बढ़ा लें बजट, कंपनी ने इतनी बढ़ा दी कीमत
नई जनरेशन Honda Amaze को मिलेगा ADAS, सेफ्टी में जोरदार होगी पैसा वसूल सेडान
महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक SUV मचाएगी धमाल, 26 नवंबर को भारत में की जाएगी लॉन्च
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited