TVS ने लॉन्च की 2023 Apache RTR 310, गर्मी में नहीं लगेगा सीट पर बैठने से डर

TVS Motor Company ने नई Apache RTR 310 बाइक भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.43 लाख रुपये है। कंपनी ने इस बाइक को जोरदार स्टाइल और डिजाइन दी है जो काफी आकर्षक है।

नई इक की शुरुती एक्सशोूम ीमत 2.43 ाख रुये है जो ॉप डल के लिए 2.64 ाख तक ती

मुख्य बातें
  • New TVS Apache RTR 310
  • शुरुआती कीमत 2.43 लाख रुपये
  • जोरदार लुक और धाकड़ फीचर्स

2023 TVS Apache RTR 310: टीवीएस मोटर कंपनी ने आखिरकार भारत में नई अपाचे आरटीआर 310 लॉन्च कर दी है जो फुली फेयर्ड आरआर 310 का नेकेड स्ट्रीट मॉडल है। नई बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.43 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 2.64 लाख तक जाती है। इस कीमत के साथ ये आरटीआर रेंज की सबसे महंगी मोटरसाइकिल बन गई है। टीवीएस ने नई अपाचे आरटीआर 310 के साथ दो बीटीओ प्लेटफॉर्म भी दिए हैं जिनमें डायनामिक किट की कीमत 18,000 रुपये है और डायनामिक प्रो किट की कीमत 22,000 रुपये रखी गई है। इसके अलावा सेपांग ब्लू कलर के लिए अलग से 10,000 रुपये चुकाने होंगे।

संबंधित खबरें

दिखने में जोरदार है बाइक

संबंधित खबरें

नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 दिखने में बहुत जोरदार है और इसे बेहतरीन स्टाइल और डिजाइन दी गई है। यहां दो हिस्सों में बंटा एलईडी हेडलैंप इसके चेहरे को बहुत आक्रामक बनाता है और ये रफ्तार बढ़ने के साथ-साथ ज्यादा लाइट देने लगते हैं। अगले और पिछले हिस्से में क्रमशः यूएसडी फोर्क्स और मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स के अलावा डुअल चैनल एबीएस भी यहां मिला है, इसके अलावा 17-इंच के अलॉय व्हील्स रेडियल टायर्स से लैस हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed