TVS एनटॉर्क 125 रेस एक्सपी एडिशन भारत में लॉन्च, आकर्षक लुक वाला स्कूटर

TVS NTorq 125 Race XP Edition: टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत में एनटॉर्क 125 स्कूटर का नया रेस एक्सपी स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने रेस एक्सपी एडिशन की एक्सशोरूम कीमत 97,501 रुपये रखी गई है। कंपनी ने स्टैंडर्ड एनकॉर्क 125 को भी तीन नए रंगों में उपलब्ध कराया है।

स्पे डिश के साथ ्लैक ग्लॉ पिआ ब्लैक एक्संट िया

मुख्य बातें
  • टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एक्सपी एडिशन
  • एक्सशोरूम कीमत 97,501 रुपये रखी गई
  • ब्लैक थीम पर तैयार किया नया एडिशन

TVS NTorq 125 Race XP Edition: टीवीएस मोटर कंपनी ने एनटॉर्क 125 स्कूटर का रेस एक्सपी एडिशन लॉन्च कर दिया है, इसे नए कलर्स और ताजा अंदाज में पेश किया गया है। कंपनी ने रेस एक्सपी एडिशन की एक्सशोरूम कीमत 97,501 रुपये रखी गई है। कंपनी ने स्टैंडर्ड एनकॉर्क 125 को भी तीन नए रंगों - टर्कीस, हरेकिन ब्लू और नार्डो ग्रे में उपलब्ध कराया है। दूसरी तरफ परफॉर्मेंस के हिसाब से तैयार की गई टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एक्सपी एडिशन को नए मैट ब्लैक स्पेशल एडिशन दिया गया है। इसके अलावा स्पेशल एडिशन के साथ मैट ब्लैक और ग्लॉसी पिआनो ब्लैक एक्सेंट दिया है। इसके साथ इंजन भी काफी फुर्तीला मिलता है।

कितना दमदार है इंजन

एनटॉर्क 125 रेस एक्सपी एडिशन के साथ स्टैंडर्ड मॉडल वाला 125 सीसी इंजन दिया गया है जो मामूली तौर पर कुछ ज्यादा दमदार है। इसके साथ 124.8 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 9.4 बीएचपी ताकत और 10.6 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। भारतीय मार्केट में टीवीएस एनटॉर्क के स्टैंडर्ड वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 86,871 है। ये बहुत जोरदार स्कूटर है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टीवीएस स्मार्टकनेक्ट सिस्टम, नेविगेशन असिस्ट, कॉलर आईडी, पार्क्ड लोकेशन और दो राइडि मोड्स जैसे फीचर्स से लोडेड है।

End Of Feed