TVS एनटॉर्क 125 रेस एक्सपी एडिशन भारत में लॉन्च, आकर्षक लुक वाला स्कूटर
TVS NTorq 125 Race XP Edition: टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत में एनटॉर्क 125 स्कूटर का नया रेस एक्सपी स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने रेस एक्सपी एडिशन की एक्सशोरूम कीमत 97,501 रुपये रखी गई है। कंपनी ने स्टैंडर्ड एनकॉर्क 125 को भी तीन नए रंगों में उपलब्ध कराया है।
स्पेशल एडिशन के साथ मैट ब्लैक और ग्लॉसी पिआनो ब्लैक एक्सेंट दिया है।
मुख्य बातें
- टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एक्सपी एडिशन
- एक्सशोरूम कीमत 97,501 रुपये रखी गई
- ब्लैक थीम पर तैयार किया नया एडिशन
TVS NTorq 125 Race XP Edition: टीवीएस मोटर कंपनी ने एनटॉर्क 125 स्कूटर का रेस एक्सपी एडिशन लॉन्च कर दिया है, इसे नए कलर्स और ताजा अंदाज में पेश किया गया है। कंपनी ने रेस एक्सपी एडिशन की एक्सशोरूम कीमत 97,501 रुपये रखी गई है। कंपनी ने स्टैंडर्ड एनकॉर्क 125 को भी तीन नए रंगों - टर्कीस, हरेकिन ब्लू और नार्डो ग्रे में उपलब्ध कराया है। दूसरी तरफ परफॉर्मेंस के हिसाब से तैयार की गई टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एक्सपी एडिशन को नए मैट ब्लैक स्पेशल एडिशन दिया गया है। इसके अलावा स्पेशल एडिशन के साथ मैट ब्लैक और ग्लॉसी पिआनो ब्लैक एक्सेंट दिया है। इसके साथ इंजन भी काफी फुर्तीला मिलता है।
कितना दमदार है इंजन
एनटॉर्क 125 रेस एक्सपी एडिशन के साथ स्टैंडर्ड मॉडल वाला 125 सीसी इंजन दिया गया है जो मामूली तौर पर कुछ ज्यादा दमदार है। इसके साथ 124.8 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 9.4 बीएचपी ताकत और 10.6 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। भारतीय मार्केट में टीवीएस एनटॉर्क के स्टैंडर्ड वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 86,871 है। ये बहुत जोरदार स्कूटर है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टीवीएस स्मार्टकनेक्ट सिस्टम, नेविगेशन असिस्ट, कॉलर आईडी, पार्क्ड लोकेशन और दो राइडि मोड्स जैसे फीचर्स से लोडेड है।
क्या है कंपनी का बयान
एनटॉर्क 125 रेस एक्सपी एडिशन के लॉन्च पर टीवीएस मोटर कंपनी के स्कूटर, कम्यूटर मोटरसाइकिल एंड कॉर्पोरेट ब्रांड की मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनिरुद्ध हल्दर ने कहा, -टीवीएस में हम अपने ग्राहकों की सभी उम्मीदों को पूरा करने के लिए एक प्लेटफॉर्म तैयार करते हैं। टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एक्सपी एडिशन इसी राह में बढ़ाया गया एक और कदम है। ये नया वेरिएंट आकर्षक कलर और मॉडर्न अप्रोच के साथ आता है जो दिखने में बहुत खूबसूरत है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited