Auto Sales July 2024: TVS के आ गए अच्छे दिन, बढ़ रही है कंपनी के बाइक्स और स्कूटर्स की मांग
जानी मानी भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि जुलाई 2024 में कंपनी की कुल बिक्री में नौ प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। जुलाई 2024 में कंपनी ने कुल 3,54,140 वाहन बेचे हैं जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने कुल 3,25,977 वाहन बेचे थे।
TVS के आ गए अच्छे दिन, बढ़ रही है कंपनी के बाइक्स और स्कूटर्स की मांग
Auto Sales July 2024: जानी मानी भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर (TVS) की कुल बिक्री में इजाफा देखने को मिला है। जुलाई 2024 में कंपनी की कुल बिक्री में 9 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। इस दौरान कंपनी ने कुल 3,54,140 वाहन बेचे हैं, जबकि पिछले साल इसी महीने कंपनी की कुल बिक्री 3,25,977 थी। कंपनी ने गुरूवार को यह जानकारी मीडिया के साथ साझा की है।
घरेलू बिक्री में भी इजाफा
टीवीएस मोटर कंपनी ने बयान में कहा कि जुलाई 2024 के दौरान उसकी दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 3,39,676 इकाई रही, जो जुलाई, 2023 में 3,12,307 इकाई हुआ करती थी। कंपनी की घरेलू दोपहिया बिक्री जुलाई में आठ प्रतिशत बढ़कर 2,54,250 इकाई रही, जो पिछले साल जुलाई में 2,35,230 इकाई थी। कंपनी ने कहा कि जुलाई में उसकी मोटरसाइकिल बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 1,61,074 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 1,53,942 इकाई थी।
स्कूटर की बिक्री में भी हुई वृद्धि
जुलाई, 2024 में स्कूटर की बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 1,39,995 इकाई हो गई, जो जुलाई, 2023 में 1,21,941 इकाई थी। कंपनी ने कहा कि जुलाई में उसकी इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री 61 प्रतिशत बढ़कर 21,442 इकाई हो गई, जो पिछले साल जुलाई में 13,306 इकाई थी। जुलाई, 2024 में तिपहिया वाहनों की बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 14,464 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 13,670 इकाई थी। कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसका कुल निर्यात नौ प्रतिशत बढ़कर 97,589 इकाई हो गया, जबकि पिछले साल समान महीने में यह 89,213 इकाई था।
(Input: PTI)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
Sony और Honda ने पेश की नई हाइटेक कार, जानें कितनी खास है Afeela 1 EV
Hyundai ने बढ़ा दी ग्राहकों की चहेती Venue की कीमत, जानें अब कितने की मिलेगी SUV
महंगा हुआ नई MG Windsor खरीदना, बढ़ती मांग के साथ कंपनी ने कीमत भी बढ़ाई
ऐसा दिखता है नई Hyundai Creta EV का इंटीरियर, सेफ्टी फीचर्स की जानकारी भी आई सामने
नई जनरेशन Renault Duster का लॉन्च भारत में टला, जानें अब कब लॉन्च होगी ये SUV
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited