Auto Sales July 2024: TVS के आ गए अच्छे दिन, बढ़ रही है कंपनी के बाइक्स और स्कूटर्स की मांग

जानी मानी भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि जुलाई 2024 में कंपनी की कुल बिक्री में नौ प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। जुलाई 2024 में कंपनी ने कुल 3,54,140 वाहन बेचे हैं जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने कुल 3,25,977 वाहन बेचे थे।

TVS के आ गए अच्छे दिन, बढ़ रही है कंपनी के बाइक्स और स्कूटर्स की मांग

Auto Sales July 2024: जानी मानी भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर (TVS) की कुल बिक्री में इजाफा देखने को मिला है। जुलाई 2024 में कंपनी की कुल बिक्री में 9 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। इस दौरान कंपनी ने कुल 3,54,140 वाहन बेचे हैं, जबकि पिछले साल इसी महीने कंपनी की कुल बिक्री 3,25,977 थी। कंपनी ने गुरूवार को यह जानकारी मीडिया के साथ साझा की है।

घरेलू बिक्री में भी इजाफा

टीवीएस मोटर कंपनी ने बयान में कहा कि जुलाई 2024 के दौरान उसकी दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 3,39,676 इकाई रही, जो जुलाई, 2023 में 3,12,307 इकाई हुआ करती थी। कंपनी की घरेलू दोपहिया बिक्री जुलाई में आठ प्रतिशत बढ़कर 2,54,250 इकाई रही, जो पिछले साल जुलाई में 2,35,230 इकाई थी। कंपनी ने कहा कि जुलाई में उसकी मोटरसाइकिल बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 1,61,074 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 1,53,942 इकाई थी।

End Of Feed