लोगों को इतनी पसंद है ये बाइक कि बिक गईं इसकी 50 लाख यूनिट्स
TVS Motor Company ने 2005 में पहली बार Apache Series भारत में लॉन्च की थी और अब तक कंपनी ने इसकी 50 लाख यूनिट बेचने का आंकड़ा पार कर लिया है. बता दें कि दुनिया के 60 से भी ज्यादा देशो में TVS Apache बेची जाती है.
फिलहाल टीवीएस अपाचे सीरीज 60 से ज्यादा देशों में बेची जा रही है
- 50 लाख TVS Apache बिकीं
- 2005 में पहली बार हुई थी लॉन्च
- दिखने में कमाल, फीचर्स में धमाल
TVS Apache Series: टीवीएस अपाचे सीरीज की बाइक्स को भारतीय मार्केट में खूब पसंद किया जाता रहा है और आज की खबर इसी का साक्ष्य है. कंपनी ने अपाचे सीरीज की 50 लाख बाइक्स वैश्विक स्तर पर बेच ली हैं जिसे पहली बार 2005 में लॉन्च किया गया था. फिलहाल टीवीएस अपाचे सीरीज 60 से ज्यादा देशों में बेची जा रही है और समय-समय पर कंपनी इसे अपडेट भी करती आई है. अब इस बाइक के साथ सेगमेंट में पहली बार कई फीचर्स दिए गए हैं जिनमें रेस ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्शन, राइड मोड्स, डुअल चैनल एबीएस, रेस ट्यून्ड स्लिपर क्लच और स्मार्टकनेक्ट जैसे कई फीचर्स शामिल हैं.
कितने मॉडल्स हैं अपाचे सीरीज में
टीवीएस मोटर कंपनी अपाचे सीरीज में दो कैटेगिरी की मोटरसाइकिल बेचती है - नैकेड और सुपर स्पोर्ट. इस फॉर्मेट के अंतर्गत आरटीआर या रेसिंग थ्रॉटल रिस्पॉन्स के बैनर तले टीवीएस अपाचे आरटीआर 160, आरटीआर 160 4वी, आरटीआर 180 और आरटीआर 200वी शामिल हैं. इसके बाद सुपर स्पोर्ट्स कैटेगिरी में टीवीएस 2017 से बाइक्स बेच रही है जिसकी शुरुआत टीवीएस अपाचे आरआर310 से हुई. इसके बाद 2021 में कंपनी अपाचे आरआर310 का बीटीओ यानी बिल्ड टू ऑर्डर प्लेटफॉर्म लेकर आई.
2.5 लाख से बड़ी है अपाचे कम्यूनिटी
टीवीएस मोटर कंपनी कई सारे एक्सपेरिमेंट करती रहती है ताकि ग्राहक और अपाचे के बीच नाता बनाए रखा जा सके. कंपनी ने एक अपाचे ओनर्स ग्रुप भी बनाया है जिसमें अब तक 2.5 लाख मेंबर्स शामिल हो चुके हैं. इसके अलावा जिन लोगों को स्टंट पसंद हैं उनके लिए भी कंपनी ने अपाचे प्रो परफॉर्मेंस और अपाचे प्रो परफॉर्मेंस एक्सट्रीम ग्रुप्स बनाए हैं. इनमें से एक ग्रुप के साथ कंपनी ने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी जगह बनाई है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
KTM ने शुरू की दो नई बाइक्स की बुकिंग, जानें कितनी खास हैं Adventure S और Enduro R
TVS Ronin 2025 जनवरी में होगी लॉन्च, यहां जानें इसके खास फीचर्स
ये हैं 2024 की सबसे अच्छी कारें, अपनी काबीलियत से जीता ग्राहकों का दिल
Tesla की भारत में एंट्री की चर्चा फिर हुई तेज, गुरुग्राम में जमीन तलाश रही कंपनी
5 डुअल टोन और 6 मोनोटोन रंगों में आएगी नई e Vitara, पहली Maruti Electric SUV
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited