TVS ने जारी किया नई मोटरसाइकिल का टीजर, 6 सितंबर को होगा ग्लोबल डेब्यू

TVS Motor Company ने नई मोटरसाइकिल का टीजर जारी कर दिया है जो 6 सितंबर को दुनिया के सामने पेश की जाएगी। माना जा रहा है कि ये नई बाइक Apache RTR 310 होगी जो ग्राहकों को खूब पसंद आती है।

लुक और स्टाइल के मामले में ये नई बाइक काफी आकर्षक नजररही है

मुख्य बातें
  • TVS ला रही नई मोटरसाइकिल
  • 6 सितंबर को होगा ग्लोबल डेब्यू
  • 2023 TVS Apache RTR 310

TVS New Motorcycle Teased: टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नई मोटरसाइकिल का टीजर जारी कर दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये नई मोटरसाइकिल टीवीएस की आगामी अपाचे आरटीआर 310 है। ये संभावित रूप से नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक होगी और मीडिया रिपोर्ट्स में भी यही बात कही जा रही है। 2023 टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 एक प्रीमियम मोटरसाइकिल होगी और मार्केट में इसका जोरदार मुकाबला होने वाला है। लुक और स्टाइल के मामले में ये नई बाइक काफी आकर्षक नजर आ रही है और इसकी कीमत भी कुछ ज्यादा होगी।

6 सितंबर को ग्लोबल डेब्यू

नई बाइक को दो हिस्सों में बंटी सीट दी जाने वाली है और इसका पिछला हिस्सा कुछ दबा हुआ होगा। भारत में इस बाइक को काफी पसंद किया जाता है और 6 सितंबर को थाईलैंड में इस बाइक का ग्लोबल डेब्यू होने वाला है। लॉन्च के बाद नई बाइक कंपनी की मौजूदा अपाचे आरआर 310 और बीएमडब्ल्यू मोटरराड की जी 310 आरआर के साथ बेची जाएगी। आक्रामक चेहरे के साथ नई बाइक को चौड़ा और तराशा हुआ फ्यूल टैंक, पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एलईडी लाइटिंग सिस्टम जैसे कई फीचर्स दिए जाएंगे।

End Of Feed