नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है TVS, टीजर में दिखा बहुत कुछ

TVS Motor Company 23 अगस्त को दुबई में नए Electric Scooter से पर्दा हटाने वाली है जिसका टीजर जारी कर दिया गया है। इस टीजर में ईवी का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नजर आया है जिससे काफी सारी जानकारी मिल गई है।

्करी मे सार र्निं लाट् नज रह है

मुख्य बातें
  • नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ला रही TVS
  • 23 अगस्त को दुबई में हटेगा पर्दा
  • कंपनी ने जारी किया नया टीजर

TVS New Electric Scooter: टीवीएस मोटर कंपनी जल्द मार्केट में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने वाली है जिससे 23 अगस्त को दुबई में पर्दा हटाया जाने वाला है। माना जा रहा है कि नए स्कूटर के पुर्जे बीएमडब्ल्यू की सीई 02 से लिए जाएंगे जिसका डेवेलपमेंट भी टीवीएस द्वारा ही किया जा रहा है। कंपनी ने हाल में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर अपने सोशल मीडिया पर जारी किया है जिसमें हाइटेक टीएफटी स्क्रीन दिखाई दिया है। इसमें सॉनिक नजर आ रहा है जो इलेक्ट्रिक स्कूटर का तेज रफ्तार वाला राइडिंग मोड है। इसके अलावा स्क्रीन के बगल में कई सारे वार्निंग लाइट्स भी नजर आ रहे हैं।

संबंधित खबरें

खूब बिक रही है आईक्यूब

संबंधित खबरें

टीवीएस पहले से भारतीय मार्केट में आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच रही है जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इसकी जोरदार बिक्री का ही प्रभाव है कि कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेस में नया मॉडल लॉन्च करने वाली है। नए टीजर में टीएफटी स्क्रीन पर 60 प्रतिशत बैटरी बची होने के साथ 63 किमी रेंज की जानकारी भी दी गई है, इससे साफ होता है कि ईवी को स्पोर्ट मोड में करीब 100 किमी तक चलाया जा सकता है। यानी इकोनॉमी मोड में इसकी रेंज करीब 150 किमी तक मिलने की संभावना है।

संबंधित खबरें
End Of Feed