16 सितंबर को लॉन्च होगी 2024 TVS Apache RR310, जानें कितनी बदली बाइक

2024 TVS Apache RR310: हाल में इस अपडेटेड 2024 टीवीएस अपाचे आरआर310 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिसे 16 सितंबर को देश में लॉन्च किया जाने वाला है। ये टीवीएस की भारत में पहली फुली फेयर्ड मोटरसाइकिल है जिसे पहली बार 2017 में लॉन्च किया गया था।

2024 TVS Apache RR310 Launch Date

अपडेटेड बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिसे 16 सितंबर को देश में लॉन्च किया जाने वाला है।

मुख्य बातें
  • New TVS Apache RR310 टेस्टिंग
  • टेस्टिंग करती दिखी अपडेटेड अपाचे
  • 16 सितंबर को भारत में होगी लॉन्च
2024 TVS Apache RR310: टीवीएस मोटर कंपनी बहुत जल्द भारतीय मार्केट में नई अपाचे आरआर 310 मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है। हाल में इस अपडेटेड बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिसे 16 सितंबर को देश में लॉन्च किया जाने वाला है। ये टीवीएस की भारत में पहली फुली फेयर्ड मोटरसाइकिल है जिसे पहली बार 2017 में लॉन्च किया गया था। अब इस बाइक को भारत में बिकते हुए 7 साल हो चुके हैं। टेस्टिंग के दौरान दिखी 2024 टीवीएस अपाचे आरआर310 प्रोडक्शन रेडी नजर आ रही है जिसे पहले वाला डिजाइन मिला है। इसके साथ कुछ नए फीचर्स दिए गए हैं।

नए में क्या-क्या मिलेगा

नई टीवीएस अपाचे आरआर310 को इससे पहले भी टेस्टिंग के वक्त देखा गया था। ये मोटरसाइकिल लगभग पहले वाले फीचर्स के साथ आने वाली है, लेकिन इसके साथ विंगलेट्स मिले हैं जो काफी दमदार बाइक्स के साथ दिखते हैं। बाइक को नए रंगों के अलावा अपाचे आरटीआर 310 वाले बाइ-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। कुल मिलाकर ये अपडेटेड मोटरसाइकिल कुछ ही बदलावों के साथ लॉन्च होने वाली है।

कितना दमदार है इंजन

टीवीएस अपाचे आरआर310 के अपडेटेड मॉडल में यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और पिछले पहिये में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। बाइक के अगले और पिछले पहियों में डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, वहीं बेहतर ब्रेकिंग के लिए डुअल चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी ग्राहकों को मिलने वाला है। इसके साथ पहले वाला 312 सीसी रिवर्स इन्क्लाइंड लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। हमारा मानना है कि कंपनी इस इंजन के पावर आउटपुट में कुछ बदलाव करने वाली है। इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited