होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

TVS के मालिकाना हक वाली Norton ला रही नई बाइक्स, 3 साल में 6 नए प्रोडक्ट होंगे लॉन्च

TVS Norton 6 New Bikes: टीवीएस के मालिकाना हक वाली नॉर्टन मोटरसाइकिल ने अपने प्रोडक्टर पोर्टफोलियो में विस्तार की घोषणा कर दी है। कंपनी ने कहा है कि वो अगले 3 साल में भारतीय मार्केट में 6 नई बाइक्स लॉन्च करेगी। इसके लिए कंपनी ने बहुत बड़ा निवेश किया है।

Norton 6 New Motorcycle For IndiaNorton 6 New Motorcycle For IndiaNorton 6 New Motorcycle For India

इस काम के लिए कंपनी 20 करोड़ पाउंड का निवेश करने वाली है।

मुख्य बातें
  • टीवीएस की नॉर्टन ला रही नई बाइक्स
  • 3 साल में लाएगी 6 नई मोटरसाइकिल
  • 20 करोड़ पाउंड के निवेश की तैयारी

TVS Norton 6 New Bikes: टीवीएस मोटर की इकाई नॉर्टन मोटरसाइकिल्स ने बुधवार को कहा कि उसकी अगले तीन साल में छह नए मॉडल उतारने की योजना है और वह भारत के अलावा अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस एवं इटली में बिक्री साझेदारों की मदद से अपना विस्तार करना चाहती है। टीवीएस मोटर ने नॉर्टन मोटरसाइकिल्स के लिए नए उत्पादों के शोध एवं विकास, गुणवत्ता इंजीनियरिंग और उत्पादन में 20 करोड़ पाउंड का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है।

3 साल में 6 नए मॉडल

ब्रिटिश मोटरसाइकिल विनिर्माता नॉर्टन ने बयान में कहा कि अगले साल से नए उत्पाद पेश करने की योजना बनाई जा रही है। कंपनी की अगले तीन साल में छह नए मॉडल लाने की योजना है। बयान के मुताबिक, नॉर्टन अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, इटली और भारत पर शुरुआती ध्यान केंद्रित करते हुए अंतरराष्ट्रीय मौजूदगी बढ़ाने की तैयारी कर रही है।

जोरदार होंगे सभी प्रोडक्ट

टीवीएस मोटर कंपनी के प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने कहा, ‘‘नॉर्टन ब्रांड को लेकर हमारा दृष्टिकोण, प्रतिबद्धता और निवेश एक रोमांचक दौर में प्रवेश कर रहा है। हम इसे दुनियाभर के मोटरसाइकिल चालकों के साथ साझा करने को उत्सुक हैं।’’ नॉर्टन मोटरसाइकिल्स के कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ रॉबर्ट हेंटशेल ने कहा, ‘‘शोध एवं विकास और नेतृत्व में निवेश ने हमें दुनियाभर के देशों में विश्वस्तरीय गुणवत्ता के साथ छह रोमांचक उत्पाद लाने की स्थिति में ला दिया है।’’

End Of Feed