वॉइस कमांड पर काम करेगी ये किफायती हाइटेक TVS बाइक, नया TFT स्क्रीन भी मिला

TVS Motor Company ने मार्केट में Raider 125 का नया वेरिएंट लॉन्च किया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 99,990 रुपये है. कंपनी ने इस वेरिएंट के साथ 5-इंच का नया TFT Instrument Cluster दिया है जो क्लाउड कनेक्टेड तकनीक से लैस है.

टीीए रे 125 ेरिएं बुकि ेन ुर दि .

मुख्य बातें
  • टीवीएस रेडर 125 का नया वेरिएंट लॉन्च
  • 5-इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्ट मिला
  • क्लाउड कनेक्टेड तकनीक से लैस स्क्रीन
TVS Raider 125 New Variant: टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत में रेडर 125 का नया वेरिएंट लॉन्च किया है जो अब इस मोटरसाइकिल का टॉप मॉडल बन गया है. कंपनी ने बाइक के नए वेरिएंट को रेडर स्मार्टकनेक्ट टीएम टीएफटी नाम से लॉन्च किया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 99,990 रुपये रखी गई है. टीवीएस ने रेडर 125 के इस नए वेरिएंट की बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है. रेडर का नया वेरिएंट विक्ड ब्लैक और फयरी येल्लो पेंट में पेश किया गया है. बता दें कि इस मोटरसाइकिल की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 85,973 रुपये है.
संबंधित खबरें
इस वेरिएंट में क्या है नया?
टीवीएस रेडर 125 के नए वेरिएंट में सबसे बड़ा फीचर नया 5-इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, टाइम, फ्यूल गेज, एवरेज स्पीड, राइडिंग माड और गियर पोजिशन की जानकारी मिलती है. इस टीएफटी स्क्रीन को क्लाउड कनेक्टेड तकनीक भी मिली है जिसमें ब्लूटूथ के जरिए राइडर को बाइक चलाने और स्टाइल की जानकारी मिलती है. यहां वॉइस और नेविगेशन असिस्ट के अलावा इनकमिंग कॉल, इमेज ट्रांसफर और राइड रिपोर्ट्स जैसे फीचर्स भी मिले हैं.
संबंधित खबरें
फीचर्स में जोरदार है बाइक
रेडर 125 के साथ एलईडी हेडलैंप्स और एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललैंप्स, इंटेलिजेंट ऑटो स्टार्ट-स्टॉप तकनीक, सीट के नीचे स्टोरेज, इंजन कटऑफ और मोबाइज चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट मिला है. बाइक में 12.8 सीसी एयर और ऑयल कूल्ड 3वी इंजन लगा है जो 11.4 एचपी और 11.2 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. यहां ईको और पावर मोड्स भी मिले हैं, इसके अलावा अगले और पिछले व्हील में क्रमशः 240 मिमी डिस्क और 130 मिमी ड्रम ब्रेक्स मिले हैं.
संबंधित खबरें
End Of Feed