TVS Raider ने 10 लाख घरों में बनाई जगह, इस मौके पर लॉन्च हुआ रेडर IGO वेरिएंट

TVS Raider IGO Launched: नई टीवीएस रेडर आईजीओ की एक्सशोरूम कीमत 98,389 रुपये रखी गई है। कंपनी ने ये जानकारी भी दी है कि रेडर मोटरसाइकिल ने 10 यूनिट परिवारों में अपनी जगह बना ली है। नई टीवीएस रेडर आईजीओ के साथ बूस्ट मोड दिया गया है जो आईजीओ असिस्ट टेक्नोलॉजी को बाइक से जोड़ता है।

TVS Raider मोटरसाइकिल ने 10 यूनिट परिवारों में अपनी जगह बना ली है

मुख्य बातें
  • TVS रेडर की 10 लाख यूनिट बिकीं
  • इसी खुशी में नया वेरिएंट किया लॉन्च
  • IGO तकनीक के साथ बाइक लॉन्च

TVS Raider IGO Launched: टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत में पॉपुलर रेडर मोटरसाइकिल का नया आईजीओ वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। नई टीवीएस रेडर आईजीओ की एक्सशोरूम कीमत 98,389 रुपये रखी गई है। इसके साथ ही कंपनी ने ये जानकारी भी दी है कि रेडर मोटरसाइकिल ने 10 यूनिट परिवारों में अपनी जगह बना ली है। बता दें कि नई टीवीएस रेडर आईजीओ के साथ बूस्ट मोड दिया गया है जो बाइक के साथ आईजीओ असिस्ट टेक्नोलॉजी को जोड़ता है। इस तकनीक की मदद से बाइक का एक्सेलरेशन स्टैंडर्ड मॉडल से काफी बेहतर हो गया है।

तेज रफ्तार हुई रेडर बाइक

टीवीएस की नई रेडर आईजीओ का इंजन 0.55 एनएम टॉर्क ज्यादा जनरेट करता है जिससे बाइक का एक्सेलरेशन पहले से बेहतर हो गया है। टीवीएस का दावा है कि ये बाइक इस श्रेणी का सबसे बेहतर टॉर्क और एक्सेलरेशन ऑफर करती है। टीवीएस का ये भी कहना है कि पहले से 10 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देती है, वहीं सिर्फ 5.8 सेकंड में ही से 0-60 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है। टीवीएस ने अब रेडर को नए नार्डो ग्रे कलर में पेश किया है और इसके अलॉय व्हील्स अब लाल रंग के हो गए हैं।

End Of Feed