TVS ने भारत में लॉन्च की ये पैसा वसूल बाइक, लुक और फीचर्स दोनों में धमाल

TVS Motor Company ने भारत में नई Raider लॉन्च कर दी है जो अब सिंगल सीटर वेरिएंट में आई है। कंपनी ने बाइक के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की बिक्री बंद कर दी है और इसे पूरी तरह पैसा वसूल फीचर्स के साथ मार्केट में लाया गया है।

ीवीएस रेड के सिं ीट वेरिएं की एक्सशोरू कीम 93,719 ुपये ै।

मुख्य बातें
  • TVS की नई बाइक हुई लॉन्च
  • जोरदार फीचर्स से लैस है बाइक
  • पूरी तरह पैसा वसूल होगी डील

TVS Raider Single Seat Variant Lanched In India: टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत में नई रेडर मोटरसाइकिल लॉन्च की दी है जिसे अब नए सिंगल सीट वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक का ड्रम ब्रेक वेरिएंट बंद कर दिया है। नई टीवीएस रेडर के सिंगल सीट वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 93,719 रुपये है, वहीं कंपनी ने इसके स्प्लिट सीट वेरिएंट की बिक्री भी जारी रखी है। इसके स्प्लिट सीट और टॉप एसएक्स वेरिएंट की कीमत क्रमशः 94,719 रुपये और 1,00,820 रुपये रखी गई है।

कलर और सीट्स की डिजाइन के अलावा ये तीनों वेरिएंट दिखने में एक जैसे हैं। अब बाइक के साथ आरामदायक सीट दी गई है और पिछले यात्री के लिए ये मोटरसाइकिल अब काफी जगह के साथ आती है। टीवीएस रेडर के सिंगल सीट वेरिएंट को सिर्फ लाल कलर में पेश किया गया है। बाकी वेरिएंट्स को फेयरी येल्लो, ब्लेजिंग ब्लू, स्ट्राइकिंग रेड और विक्ड ब्लैक में बेचा जा रहा है। बाइक का टॉप मॉडल सिर्फ फेयरी येल्लो और विक्ड ब्लैक कलर्स में पेश किया गया है।

End of Article
अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed