TVS Ronin 2025 जनवरी में होगी लॉन्च, यहां जानें इसके खास फीचर्स
हाल ही में गोवा में आयोजित हुए मोटरसोल 2024 कार्यक्रम के दौरान TVS ने अपनी 225cc क्रूजर बाइक, रोनिन (TVS Ronin 2025) को लोगों के सामने पेश किया था। अब इस बाइक के लॉन्च की तारीख भी कन्फर्म हो चुकी है। अगर आप हाल-फिलहाल में क्रूजर बाइक खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो यह खबर आपके बहुत काम की साबित हो सकती है। आइये जानते हैं कि नई TVS रोनिन में आपको क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है।
TVS Ronin 2025 जनवरी में होगी लॉन्च
TVS Ronin 2025: भारत दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया मार्केट है। हाल ही में गोवा में आयोजित हुए मोटरसोल 2024 (MotorSoul 2025) कार्यक्रम के दौरान भारतीय बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी TVS ने 225cc की क्रूजर बाइक रोनिन (TVS Ronin 2025) को लोगों के सामने पेश किया था। अब इस बाइक के लॉन्च की तारीख कन्फर्म हो चुकी है। TVS रोनिन 225cc की एक रेट्रो-मॉडर्न क्रूजर बाइक है जो भारत में रॉयल एनफील्ड और होंडा द्वारा ऑफर की जाने वाली बाइक्स से मुकाबला करती है। आइये जानते हैं नई TVS रोनिन 2025 में आपको क्या कुछ खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
नए कलर ऑप्शंस
नई TVS रोनिन DS 2025 (TVS Ronin DS 2025) को अब दो नए कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया जाएगा। इन कलर ऑप्शंस को ग्लेशियर सिल्वर और चारकोल एम्बर नाम दिया गया है। डेल्टा ब्लू और स्टारगेज ब्लैक के बजाय अब बाइक को इन दो नए कलर ऑप्शंस के साथ ऑफर किया जाएगा। इसके साथ ही TVS रोनिन को डाउन ऑरेंज, ग्लाक्टिक ग्रे, मैग्मा रेड और मिडनाइट ब्लू जैसे कलर ऑप्शंस में भी पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Solar Car: जल्द लॉन्च होगी पहली इंडियन सोलर कार, भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में आएगी नजर
साथ मिलेंगे ये नए फीचर्स
नई TVS रोनिन DS 2025 में मिड-वेरिएंट से ही ड्यूल चैनल ABS सिस्टम ऑफर किया जाएगा। इस एक फीचर की बदौलत TVS रोनिन पहले के मुकाबले ज्यादा सेफ बाइक बन जाएगी। फिलहाल बाइक के सिर्फ टॉप वेरिएंट में ही ड्यूल चैनल ABS ऑफर किया जाता है। ध्यान रहे, TVS रोनिन 2025 के बेस वेरिएंट में अभी भी सिंगल चैनल ड्यूल चैनल ABS ही देखने को मिलेगा।
कब होगी लॉन्च, कितनी होगी कीमत
बाइक के इंजन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। बाइक में अभी भी 225.9cc का सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन देखने को मिलता है जो 20.4PS की ताकत और 19.93 nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। नई TVS रोनिन 2025 को जनवरी 2025 में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल TVS की तरफ से बाइक की कीमत को लेकर कुछ भी साफ नहीं किया गया है। भारत में मौजूद TVS रोनिन की कीमत फिलहाल 1.35 लाख रुपये से 1.73 लाख रुपये के बीच है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
ये हैं 2024 की सबसे अच्छी कारें, अपनी काबीलियत से जीता ग्राहकों का दिल
Tesla की भारत में एंट्री की चर्चा फिर हुई तेज, गुरुग्राम में जमीन तलाश रही कंपनी
5 डुअल टोन और 6 मोनोटोन रंगों में आएगी नई e Vitara, पहली Maruti Electric SUV
Maruti Suzuki Swift की बिक्री में लगातार आ रही गिरावट, ग्राहकों की दिलचस्पी बदली
शानदार लुक के साथ भारत में लॉन्च हुई 2025 Toyota Camry, जानें कितनी हाइटेक है कार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited