TVS Ronin 2025 DS पहली बार आई नजर, ड्यूल चैनल ABS समेत मिलेंगे ये खास फीचर्स
गोवा में इस वक्त TVS का मोटोसोल 2024 (TVS MotoSoul 2025) फेस्ट चल रहा है। कल TVS ने इस फेस्ट में अपनी 225cc क्षमता वाली क्रूजर बाइक TVS रोनिन का नया वेरिएंट (TVS Ronin 2025 ) लोगों के सामने पेश किया है। इस बाइक को 2025 में लॉन्च किया जाएगा। आइये जानते हैं बाइक में क्या कुछ नया और खास ऑफर किया जाएगा।
TVS Ronin 2025 DS पहली बार आई नजर
TVS Ronin 2025: भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS द्वारा गोवा में मोटोसोल 2024 नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कल TVS ने इस कार्यक्रम में अपनी 225cc की क्रूजर बाइक, TVS रोनिन का नया TVS रोनिन DS वेरिएंट लोगों के सामने पेश किया है। रोनिन के मिड स्पेक वेरिएंट को अब ग्लेशियर सिल्वर और चारकोल एम्बर जैसे दो नए कलर ऑप्शंस के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। इसके साथ ही नई TVS रोनिन में कुछ बेहद खास और जरूरी बदलाव किये गए हैं। आइये जानते हैं नई TVS रोनिन में आपको क्या कुछ नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
अब मिलेगा ड्यूल चैनल ABS
अभी तक TVS रोनिन में सिंगल चैनल ABS सिस्टम ही ऑफर किया जा रहा था। लेकिन नई TVS रोनिन DS 2025 में अब ड्यूल चैनल ABS सिस्टम ऑफर किया जाएगा। इस एक फीचर की बदौलत TVS रोनिन पहले के मुकाबले ज्यादा सेफ बाइक बन जाएगी। बाइक के इंजन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। बाइक में अभी भी 225.9cc का सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन देखने को मिलता है जो 20.4PS की ताकत और 19.93 nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
यह भी पढ़ें: Solar Car: जल्द लॉन्च होगी पहली इंडियन सोलर कार, भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में आएगी नजर
कीमत कितनी बढ़ेगी
बाइक में आगे की तरफ 41mm का इनवर्टेड फॉर्क सस्पेंशन देखने को मिलता है। साथ ही बाइक में पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन है जिसे 7 तरीकों से एडजस्ट किया जा सकता है। बाइक में आगे की तरफ 330mm और पीछे की तरफ 240mm का डिस्क ब्रेक सेटअप देखने को मिलता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार TVS रोनिन के नए वेरिएंट की कीमत लगभग 1.61 लाख रुपये हो सकती है। इसका मतलब ये है कि बाइक के नए वेरिएंट के लिए आपको लगभग 5000 रुपये अधिक खर्च करने पड़ेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
VInfast भारत में लाएगी कई इलेक्ट्रिक कारें, इसी साल लॉन्च होंगी इनमें से दो
MG ने Auto Expo में हटाया नई Majestor SUV से पर्दा, कई अन्य कारें भी पेश
तेजी से बढ़ रहा भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर, मेक इन इंडिया का चल रहा जादू
Suzuki ने Auto Expo में लॉन्च की नई Gixxer SF 250 Flex Fuel, मिक्स पेट्रोल से चलेगी
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited