TVS Jupiter CNG: CNG वाली बाइक के बाद अब आएगा CNG स्कूटर, जानिए क्या है मामला

जानी मानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने हाल ही में CNG आधारित बाइक लॉन्च की थी जिसका नाम फ्रीडम 125 है। इस बाइक के लॉन्च होने के बाद से ही मार्केट में CNG आधारित दोपहिया वाहनों को लेकर चर्चा काफी तेज हो चुकी है। अब खबर आ रही है कि TVS CNG से चलने वाले स्कूटर पर काम कर रही है।

CNG वाली बाइक के बाद अब आएगा CNG स्कूटर, जानिए क्या है मामला

TVS Jupiter CNG: हाल ही में बजाज ने CNG आधारित बाइक को लॉन्च किया था जिसके बाद से ही CNG आधारित दोपहिया वाहनों को लेकर चर्चा काफी तेज है। अब खबर आ रही है कि जानी मानी भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS, CNG आधारित स्कूटर पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने एक ऐसा इंजन भी तैयार कर लिया है जो CNG से चलता है। भारत TVS के जुपिटर स्कूटर ब्रैंड को काफी पसंद किया जाता है। माना जा रहा है कि जल्द ही TVS जुपिटर के नाम से ही CNG स्कूटर लॉन्च करेगी।

कब होगा लॉन्च?

देखना ये होगा कि TVS का ये स्कूटर बजाज की CNG बाइक की तरह ही हाइब्रिड फ्यूल पर आधारित होगा या फिर सिर्फ CNG पर ही आधारित होगा। TVS के इस स्कूटर का निर्माण 2024 अक्टूबर या सितंबर तक शुरू हो जाएगा और इस स्कूटर को 2024 के अंत में या फिर 2025 के शुरुआती महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। जैसे बजाज की CNG बाइक दुनिया की पहली CNG बाइक थी वैसे ही TVS अगर अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करती है तो यह दुनिया का पहला CNG से चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा।

End Of Feed