TVS Jupiter CNG: CNG वाली बाइक के बाद अब आएगा CNG स्कूटर, जानिए क्या है मामला
जानी मानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने हाल ही में CNG आधारित बाइक लॉन्च की थी जिसका नाम फ्रीडम 125 है। इस बाइक के लॉन्च होने के बाद से ही मार्केट में CNG आधारित दोपहिया वाहनों को लेकर चर्चा काफी तेज हो चुकी है। अब खबर आ रही है कि TVS CNG से चलने वाले स्कूटर पर काम कर रही है।
CNG वाली बाइक के बाद अब आएगा CNG स्कूटर, जानिए क्या है मामला
TVS Jupiter CNG: हाल ही में बजाज ने CNG आधारित बाइक को लॉन्च किया था जिसके बाद से ही CNG आधारित दोपहिया वाहनों को लेकर चर्चा काफी तेज है। अब खबर आ रही है कि जानी मानी भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS, CNG आधारित स्कूटर पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने एक ऐसा इंजन भी तैयार कर लिया है जो CNG से चलता है। भारत TVS के जुपिटर स्कूटर ब्रैंड को काफी पसंद किया जाता है। माना जा रहा है कि जल्द ही TVS जुपिटर के नाम से ही CNG स्कूटर लॉन्च करेगी।
कब होगा लॉन्च?
देखना ये होगा कि TVS का ये स्कूटर बजाज की CNG बाइक की तरह ही हाइब्रिड फ्यूल पर आधारित होगा या फिर सिर्फ CNG पर ही आधारित होगा। TVS के इस स्कूटर का निर्माण 2024 अक्टूबर या सितंबर तक शुरू हो जाएगा और इस स्कूटर को 2024 के अंत में या फिर 2025 के शुरुआती महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। जैसे बजाज की CNG बाइक दुनिया की पहली CNG बाइक थी वैसे ही TVS अगर अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करती है तो यह दुनिया का पहला CNG से चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा।
बजाज की CNG बाइक
बजाज ने हाल ही में एक CNG बाइक लॉन्च की थी और इसका नाम फ्रीडम 125 है। यह बाइक 125cc के इंजन के साथ आती है जो लगभग 9 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकता है। यह एक हाइब्रिड बाइक है और राइडर एक स्विच के माध्यम से CNG या फिर पेट्रोल में से किसी एक विकल्प को चुन सकता है। एक बार टैंक फुल करवाने पर यह बाइक 330 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। सिर्फ CNG फुल करवाने पर यह बाइक लगभग 200 किलोमीटर की दूरी ही तय कर सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pawan Mishra author
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited