इस शहर में सबसे ज्यादा बुक की जाती हैं लेटनाइट ट्रिप्स, दिलचस्प है उबर की सालाना रिपोर्ट

Uber India ने अपनी सालाना रिपोर्ट का एक हिस्सा जारी किया है जिसमें यात्रियों के दिलचस्प ट्रेंड्स नजर आए हैं। कंपनी ने ये जानकारी दी है कि किस शहर में किस समय सबसे ज्यादा बुक की गई।

Uber India Annual Report

सबसे ज्यादा लेट नाइट ट्रिप्स किस शहर नें ली और राइडर्स की क्या प्रथमिकताएं रहीं।

मुख्य बातें
  • उबर इंडिया की सालाना रिपोर्ट जारी
  • कंपनी ने बताया शहरी ट्रेंड के बारे में
  • मुंबई में सबसे ज्यादा लेट नाइट ट्रिप

Uber India 2023 Report: उबर इंडिया नें आज अपनी सालाना डेटा रिपोर्ट - ‘हाउ इंडिया उबर्ड 2023’ के कुछ अंश जारी किए, जिसमें भारत के लोगों नें किस तरह उबर की सर्विसेज का इस्तेमाल किया इस बारे में कुछ डाटा और फैक्ट्स शामिल हैं। 2023 में ली गई उबर ट्रिप्स का विश्लेषण करने के बाद कुछ दिलचस्प ट्रेंड्स देखने को मिले जैसे कि - किस शहर नें सबसे ज्यादा ट्रिप्स ली, उबर की राइड में कितने किलोमीटर कवर हुए, इन्टरसिटी में क्या पॉपुलर ट्रेंड्स रहे, सबसे ज्यादा लेट नाइट ट्रिप्स किस शहर नें ली और राइडर्स कि क्या प्रथमिकताएं रहीं। इसके साथ ही, यह रिपोर्ट भारत में राइड शेयरिंग की बढ़ती प्रासंगिकता और भविष्य के लिए एक सस्टेनेबल शहर बनाने के प्रयासों पर प्रकाश डालती है।

टूटा ट्रैवल रिकॉर्ड

साल 2023 वह वर्ष रहा जिसमें भारतीयों ने ट्रैवल रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस साल की नए राइडर ट्रेंड्स उभर कर सामने आए और लोगों के शहरों में घूमने के तरीके में बदलाव आया। उबर मोबिलिटी का पसंदीदा साथी बना रहा, सभी केटेगरी के प्रोडक्ट को राइडर्स का प्यार मिला। इस साल के दौरान उबर ट्रिप्स ने रिकॉर्ड 6.8 बिलियन किलोमीटर की दूरी तय की, जो भारत में पूरे 6.37 मिलियन किलोमीटर के रोड नेटवर्क को एक हजार से अधिक बार या हर दिन लगभग तीन बार पार करने जैसा है।

ये भी पढ़ें : अगले महीने लॉन्च होने वाली है बिल्कुल नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650, इतनी है अनुमानित कीमत

ऑटो और उबर गो

उबर ऑटो और उबर गो देश में सबसे लोकप्रिय प्रोडक्ट बने हुए हैं। यह भारतीयों के बीच ऐप्स के माध्यम से ऑटो की बुकिंग के प्रति बढ़ते प्रेम का प्रमाण है, एक ऐसा प्रोडक्ट जो ऐतिहासिक रूप से सड़कों पर लोकप्रिय रहा है। 2023 में सबसे अधिक उबर ट्रिप्स वाले शहर दिल्ली-एनसीआर, बैंगलोर, हैदराबाद, मुंबई, पुणे और कोलकाता रहे।

मुंबई की नाइट लाइफ

दिल्ली-एनसीआर में कुल मिलाकर सबसे अधिक ट्रिप्स हुईं और मुंबई ने सबसे ज्यादा लेट नाइट ट्रिप्स बुक करने के मामले में राष्ट्रीय राजधानी को पीछे छोड़ दिया, जबकि कोलकाता ने वीकेंड में सबसे अधिक ट्रिप्स बुक कीं। दिल्ली एनसीआर के निवासियों ने अपने काम के लिए सभी शहरों की तुलना में सबसे अधिक उबर का उपयोग किया, और वर्क टाइम पर सबसे अधिक ट्रिप्स बुक कीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited