अब जल्द इलेक्ट्रिक Uber टैक्सियों में सफर करेंगे आप, किराया सामान्य से बहुत कम!
देश की लीडिंग कैब एग्रिगेटर्स में एक Uber India ने Electric Taxi की संख्या बढ़ाने के लिए जैप इलेक्ट्रिक से हाथ मिलाया है। इससे ना सिर्फ देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि प्रदूषण घटाने में भी मदद मिलेगी।
उबर ने 2024 तक दिल्ली में 10,000 ईवी दोपहिया वाहनों के लिए जिप इलेक्ट्रिक के साथ साझेदारी की है।
- उबर ने जैप इलेक्ट्रिक से मिलाया हाथ
- 25,000 इलेक्ट्रिक कारें चलाएगी उबर
- किराया कम होने से ग्राहकों को फायदा
Uber India Partners With Zypp Electric: ऐप आधारित कैब सेवाएं देने वाली कंपनी उबर ने भारत में विभिन्न इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं और अन्य इकाइयों के साथ हाथ मिलाने की घोषणा की है। उबर ने बुधवार को कहा कि वह अपने भागीदारों के हरित परिवहन की ओर बदलाव में मदद करना चाहती है। कंपनी ने कहा कि उसने अगले दो साल में भारत में उबर मंच पर 25,000 इलेक्ट्रिक कारों को तैनात करने के लिए ईवी फ्लीट भागीदार लिथियम अर्बन टेक्नोलॉजीज, एवरेस्ट फ्लीट प्राइवेट लिमिटेड और मूव के साथ अपनी भागीदारी का विस्तार किया है। इसके अलावा उबर ने 2024 तक दिल्ली में 10,000 ईवी दोपहिया वाहनों के लिए जिप इलेक्ट्रिक के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने ईवी वित्तपोषण के लिए 1,000 करोड़ रुपये निकालने को सिडबी से भी हाथ मिलाया है।
ये भी पढ़ें : 7 जून को लॉन्च होने वाली है नई Maruti Suzuki Jimny, शानदार अंदाज में होगी Gypsy की वापसी
उबर ग्रीन के नाम से पेश होगी सर्विस
उबर ने कहा कि वह जियो-बीपी के जरिये बीपी के साथ अपनी वैश्विक भागीदारी को भारत ला रही है। इसके अलावा उसने उबर इलेक्ट्रिक वाहनों की तेजी से चार्जिंग के लिए जीएमआर ग्रीन एनर्जी के साथ भी करार किया है। हरित की ओर बदलाव के लिए सैन फ्रांसिस्को की कंपनी ने जून से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में ‘उबर ग्रीन’ की पेशकश की घोषणा की है। उबर ग्रीन पहल यात्रियों को एक नियमित जीवाश्म-ईंधन वाली कार के बजाय पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहन का अनुरोध करने की सुविधा देती है।
भारत का विशाल पैमाना और विद्युतीकरण की रफ्तार
उबर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मोबिलिटी एंड बिजनेस ऑपरेशंस) एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘‘भारत का विशाल पैमाना और विद्युतीकरण की रफ्तार देश को उबर के लिए प्राथमिकता बनाती है क्योंकि हम 2040 तक अपने मंच पर हर व्यक्ति को इलेक्ट्रिक वाहन की सुविधा देने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करना चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा कि उबर ग्रीन के साथ कंपनी इस लक्ष्य की ओर एक बड़ा कदम उठा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
VInfast भारत में लाएगी कई इलेक्ट्रिक कारें, इसी साल लॉन्च होंगी इनमें से दो
MG ने Auto Expo में हटाया नई Majestor SUV से पर्दा, कई अन्य कारें भी पेश
तेजी से बढ़ रहा भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर, मेक इन इंडिया का चल रहा जादू
Suzuki ने Auto Expo में लॉन्च की नई Gixxer SF 250 Flex Fuel, मिक्स पेट्रोल से चलेगी
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited